Congress Candle March in Pahalgam to Honor Tourists Killed in Terror Attack आतंकवादियों को पनाह देने वाले नहीं बख्शे जाने चाहिए : कांग्रेस, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsCongress Candle March in Pahalgam to Honor Tourists Killed in Terror Attack

आतंकवादियों को पनाह देने वाले नहीं बख्शे जाने चाहिए : कांग्रेस

विकासनगर, संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस ने बुधवार शाम को तिलक

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 23 April 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
आतंकवादियों को पनाह देने वाले नहीं बख्शे जाने चाहिए : कांग्रेस

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस ने बुधवार शाम को तिलक भवन से पहाड़ी गली चौक तक कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि आतंकवादियों और उन्हें पनाह देने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर ने कहा कि भारत हमेशा से ही विश्व को शांति और अमन का संदेश देता रहा है, आतंकियों की शर्मनाक घटना ने यह बता दिया है कि अब अमन, शांति के साथ अपनी रक्षा के लिए हथियार उठाने की भी जरूरत आ गई है। कहा कि आतंकवादियो को चुन-चुनकर मौत के घाट उतारने के साथ ही उन्हें पनाह देने वालों को भी नेस्तनाबूद किया जाना जरूरी है। नगर पालिका अध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल ने कहा कि आतंकी घटना जलियांवाला बाग हत्याकांड की तरह है। जिस तरह से सरदार ऊधम सिंह ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के दोषी को उसके देश में जाकर मौत के घाट उतारा था, उसी तरह इस आतंकी घटना को अंजाम देने और इसके मास्टर माइंड को पनाह देने वाले देश में जाकर नेस्तनाबूद किया जाना चाहिए। कांग्रेस प्रदेश सचिव विकास शर्मा ने इसे विश्व की सबसे क्रूरतम और निंदनीय घटना करार देते हुए आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक प्रहार करने की मांग केंद्र सरकार से की है। उन्होंने कहा कि आतंकी घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ कांग्रेस पार्टी और पूरा देश खड़ा है। कैंडल मार्च निकालने वालों में हरबर्टपुर शहर अध्यक्ष आशीष पुंडीर, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय किशोर, पूर्व शहर अध्यक्ष शम्मी प्रकाश, बलजीत सिंह, नईम, सलमान, नीरज रोहिला आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।