Bihar Intermediate Admission 2024 Online Application Starts for 45 000 Seats मिशन एडमिशन : इंटर में दाखिले को आवेदन की प्रक्रिया शुरू, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsBihar Intermediate Admission 2024 Online Application Starts for 45 000 Seats

मिशन एडमिशन : इंटर में दाखिले को आवेदन की प्रक्रिया शुरू

-20 अप्रैल तक विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन, इंटरमीडिएट की 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गयी। आगामी 20 अप्रैल तक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे। बिहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 23 April 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
मिशन एडमिशन : इंटर में दाखिले को आवेदन की प्रक्रिया शुरू

-20 अप्रैल तक विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन -इंटर में करीब 45 हजार सीटों पर होना है नामांकन आरा। निज प्रतिनिधि इंटरमीडिएट की 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गयी। आगामी 20 अप्रैल तक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से ओएफएसएस ( ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स) के माध्यम से आवेदन लिये जा रहे हैं। हालांकि इस बार भोजपुर जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नामांकन के लिए विद्यार्थी आवेदन करेंगे। इस बार जिले में इंटर में करीब 45 हजार सीटों पर नामांकन लिया जाना है। अंगीभूत कॉलेजों में इस बार एडमिशन नहीं होगा। बताया जाता है कि अंगीभूत कॉलेजों की सीटें सरकारी प्लस टू विद्यालयों में समाहित की गयी हैं। बोर्ड की ओर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रथम चयन सूची जारी की जायेगी। बोर्ड की ओर से ओएफएसएस वेबसाइट पर सामान्य आवेदन पत्र और सामान्य सूची पत्र (प्रॉस्पेक्टस) डाल दिया गया है। आवेदन करने से पहले छात्र- छात्राएं इससे मदद ले सकते हैं। उच्च माध्यमिक विद्यालयों की लिस्ट पोर्टल पर अपलोड की गयी है। इस बार डिग्री कॉलेज का विकल्प पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है। कम से कम दस और अधिकतम 20 कॉलेज चुनने का मौका बिहार बोर्ड ने इंटर की 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन करने को ले गाइड लाइन जारी की है। बोर्ड ने एक छात्र को कम से कम दस और अधिक से अधिक 20 स्कूलों का नाम विकल्प के तौर पर भरने का मौका दिया है। छात्र-छात्राएं अपनी पसंद के अनुसार स्कूल का चयन कर सकते हैं। बता दें कि मैट्रिक पास अभ्यर्थी इस बार आवेदन के दौरान अपना रोल कोड, रोल नंबर और जन्मतिथि भरेंगे। यूनिक आईडी से बाकी सारी जानकारी फॉर्म पर उपलब्ध हो जायेगी। अन्य बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी को आवेदन में अपना कुल अंक और प्राप्तांक भी भरना होगा। छात्र-छात्राएं आवेदन के दौरान अपना मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी अवश्य देंगे। बता दें कि फिलहाल बिहार बोर्ड के पास अभ्यर्थी आवेदन करेंगे। सीबीएसई का रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ है। नामांकन को ले जारी होगी मेरिट लिस्ट मालूम हो कि विद्यार्थियों की ओर से ऑनलाइन आवेदन के दौरान दिये गये विकल्प के आधार पर नामांकन को ले मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी। बोर्ड की ओर से आवंटित संस्थान में विद्यार्थियों को 11 वीं में नामांकन कराना होगा। आरक्षण रोस्टर पिछले वर्ष की तरह ही रहेगा। इस बार अंगीभूत कॉलेजों में नहीं होगा एडमिशन मालूम हो कि इंटर की पढ़ाई जिले के पांच अंगीभूत कॉलेजों में होती थी। इस सत्र से वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में अब इंटर की पढ़ाई नहीं होगी। वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-26 में अंगीभूत कॉलेजों के इंटर खंड में दाखिला नहीं होगा। इंटर में ओएफएसएस के तहत होने वाली एडमिशन प्रक्रिया में पोर्टल से डिग्री कॉलेज से इंटरमीडिएट शिक्षा को अलग कर दिया गया है। मालूम हो कि अंगीभूत कॉलेजों में इंटर में नामांकन को ले मारामारी रहती थी। इस बार ऐसा नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।