छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में घायल जवान की इलाज के दौरान मौत
(पेज चार)न के दरवाजे पर पहुंच गए। महिलाओं के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। सभी लोग अपने गांव के होनाहर पुत्र की मौत पर दुखी

चेनारी, एक संवाददाता। छत्तीसगढ़ में नक्सली के प्रेशर बम से घायल जवान 14 दिन के बाद दिल्ली एम्स में मंगलवार की रात्रि जिंदगी की जंग लड़ते हार गया। शहीद सीआरपीएफ जवान चेनारी थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी पीडीएस दुकानदार कपिलमुनि पासवान का पुत्र दिलीप कुमार बताया जाता है। मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया। काफी संख्या में लोग शहीद जवान के दरवाजे पर पहुंच गए। महिलाओं के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। सभी लोग अपने गांव के होनाहर पुत्र की मौत पर दुखी थे। ग्रामीणों ने बताया कि 9 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के चिन्नाकोड़ेपाल क्षेत्र में गस्ती के दौरान जवान का पैर प्रेशर बम के ऊपर पर चले जाने से बम विस्फोट हो गया। जिससे जवान के दोनों पैर और गुप्तांग में गंभीर चोट आई थी। वह सीआरपीएफ के 196 बटालियन के जवान था। पत्नी अनीता का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक जवान के दो पुत्र क्रमश: रजनीश रंजन 10 वर्ष व 6 वर्ष का अनमोल रंजन पुत्र है। जबकि एक पुत्री संध्या कुमारी 8 वर्ष की है। सभी लोग सासाराम में रहकर पढ़ाई करते हैं। वर्ष 2012 में जवान की शादी हुई थी। 2017 में सीआरपीएफ के जवान योगदान किया था। घर की आर्थिक स्थिति खराब है। मृतक के पिता कपिलमुनि पासवान ने बताया कि जवान के परिवार सासाराम में रहकर बच्चों की पढ़ाई कराते हैं। दो बेटा महावीर पासवान व राकेश पासवान गांव पर कृषि कार्य करते हैं। मृत जवान की मां मनोरमा देवी 12 घंटे से लगातार अचेत अवस्था में है। घायल जवान का दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत मंगलवार की रात्रि 2.34 में मौत हो गई। मौत के बाद पूरे गांव का महौल गमगीन हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सीआरपीएफ जवान का शव बुधवार की शाम छह बजे दिल्ली एयर एंबुलेंस से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचने का अनुमान है। वहां से सड़क मार्ग होते हुए चेनारी पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।