Review Meeting of Special Communicable Disease Control Campaign Held in District Headquarters विद्यालयों में भ्रमण कर संचारी रोग की रोकथाम की दें जानकारी: सीडीओ, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsReview Meeting of Special Communicable Disease Control Campaign Held in District Headquarters

विद्यालयों में भ्रमण कर संचारी रोग की रोकथाम की दें जानकारी: सीडीओ

Hapur News - सीडीओ हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान की गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी गई। जिला मलेरिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 24 April 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
 विद्यालयों में भ्रमण कर संचारी रोग की रोकथाम की दें जानकारी: सीडीओ

सीडीओ हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में बुधवार को जिला मुख्यालय सभागर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान के तृतीय सप्ताह की गतिविधियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अभियान में लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। जिला मलेरिया अधिकारी सतेन्द्र कुमार ने विभागवार गतिविधियों की उपलब्धि का प्रतिशत प्रस्तुत किया। जिसमें अधिकांश कार्यों में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्ति का आंकड़ा दर्शाया गया। जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने आपत्ति व्यक्त करते हुए मॉनिटरिंग एजेंसी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डा.भरत दूबे से जानकारी मांगी गई और उनसे मॉनिटरिंग में सुधार लाने के लिए कोई ठोस कार्यक्रम बनाने के निर्देश दिए।

जिला मलेरिया अधिकारी से भी क्षेत्र भ्रमण के विषय में जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को उनके द्वारा गांव मौहम्मदपुर आजमपुर और कुचेसर चौपला का भ्रमण कर सीएस एंट्री एप पर पांच-पांच घरों की प्रविष्ठियां भरी गई और कुचेसर चौपला के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जाकर छात्राओं को संचारी/दस्तक अभियान के विषय में समुचित जानकारी दी गई। सीडीओ ने जिला मलेरिया अधिकारी सतेंद्र कुमार को खंड शिक्षा अधिकारी हापुड़ के साथ विद्यालयों का भ्रमण करने और छात्र छात्राओं का संवेदीकरण करने को आदेशित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।