मेरठ में 2232 लाख से पूरी होंगी चार पर्यटन विकास योजनाएं
Lucknow News - -महाभारत कालीन स्थलों पर बुनियादी सुविधाएं सुलभ होने से बढ़ेगी श्रद्धालुओं की

पर्यटन विभाग द्वारा मेरठ के पर्यटन विकास के लिए 2232.74 लाख रुपये की 04 परियोजनाएं स्वीकृत की गई है। यह परियोजनाएं जनपद के जनप्रतिनिधियों एवं पर्यटन निदेशालय के प्रस्ताव पर स्वीकृत की गई हैं। स्वतंत्रता संग्राम का महत्वपूर्ण केंद्र होने के साथ ही यह जनपद ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। इस जिले में पर्यटन विकास की योजनाएं पूरी कराकर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को बुनियादी सुविधाएं सुलभ करायी जा रही हैं।
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। विकास खण्ड रोहटा के ग्राम पूठखास में महाभारत कालीन अति प्राचीन पाण्डेश्वर महादेव मंदिर के पर्यटन विकास हेतु 58.10 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार पर्यटन निदेशालय के प्रस्ताव पर 1857 के क्रांति स्थलों और मेरठ में शहीद स्मारक के पर्यटन विकास के लिए 452.87 लाख रुपये की धनराशि, मेरठ में सरधना के पर्यटन विकास के लिए 453.77 तथा हस्तिनापुर के पर्यटन विकास के लिए 1268 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने बताया कि परियोजना की स्वीकृत करने से संबंधित आवश्यक शासनादेश जारी करते हुए कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजक्ट्स कारपोरेशन को कार्य पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है। जयवीर ने कहा कि दिल्ली के समीप होने के कारण पर्यटकों और श्रद्धालुओं का महाभारत कालीन अवशेषों को देखने का क्रम लगा रहता है। पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए यह बुनियादी सुविधाएं सृजित की जा रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।