Book Launch and Honor Ceremony by Lucknow Women s Association चार पुस्तको का विमोचन, कला-साहित्य की महिला विभूतियों का सम्मान, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBook Launch and Honor Ceremony by Lucknow Women s Association

चार पुस्तको का विमोचन, कला-साहित्य की महिला विभूतियों का सम्मान

Lucknow News - लखनऊ में वीमेन्स एसोसिएशन और ज्योति कलश संस्कृति संस्थान द्वारा चार पुस्तकों का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। इसमें लेखिकाओं द्वारा लिखित पुस्तकों का लोकार्पण किया गया और चार विदुषी महिलाओं को ज्योति...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
चार पुस्तको का विमोचन, कला-साहित्य की महिला विभूतियों का सम्मान

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लखनऊ वीमेन्स एसोसिएशन और ज्योति कलश संस्कृति संस्थान की ओर से चार पुस्तकों का लोकार्पण तथा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एसोसिएशन के सभागार में हुए विमोचन समारोह का शुभारंभ अर्चना गुप्ता की वाणी वंदना के साथ हुआ।

समारोह में लेखिका कनक वर्मा लिखित पुस्तक आओ सीखे क ख ग तथा अमलांजलि एवं डा लक्ष्मी रस्तोगी रचित पुस्तक भारत की प्रथम महिला विभूतियां और बीति ताहि बिसार दे का विमोचन डा पूर्णिमा पाण्डे, डा ऊषा सिन्हा , शिवा सिह , ज्योति कौल, डा ऊषा राय ने किया। विश्व पुस्तक दिवस पर आयोजित समारोह मे साहित्य और संस्कृति की सेवा करने वाली चार विदुषी महिलाओ प्रसिद्ध कवियित्री डा ऊषा राय , कवियित्री अलका पाण्डे, कथक गुरू पूर्णिमा पाण्डे, स्क्वाडन लीडर तूलिका को ज्योति श्री 2025 सम्मान से सम्मानित किया गया । वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम मे स्नेहिल श्रीवास्तव के गीत मधुर प्यार के अवलंबन पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा ऊषा सिन्हा ने की। इस मौके पर ज्योति कौल , सुदर्श बाला , विमल पंत ,नीरा मिश्रा, ज्योति किरन, रीता सिंह, रंजीता अग्रवाल , अर्चना गुप्ता विनीता सिह, रीता श्रीवास्तव, इंद्रा श्रीवास्तव व अन्य महिलाएं शामिल रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।