Significant IPS Transfers in Uttar Pradesh 16 Officers Reassigned New District Charges सात जिलो के एसपी समेत 15 आईपीएस अफसरों का तबादला , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSignificant IPS Transfers in Uttar Pradesh 16 Officers Reassigned New District Charges

सात जिलो के एसपी समेत 15 आईपीएस अफसरों का तबादला

Lucknow News - सीतापुर, महोबा, कानपुर देहात,झांसी, फतेहगढ़, पीलीभीत व बांदा के एसपी बदले लखनऊ प्रमुख संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
सात जिलो के एसपी समेत 15 आईपीएस अफसरों का तबादला

शासन ने बुधवार सुबह सात जिलों सीतापुर, महोबा, झांसी, कानपुर देहात, फतेहगढ़, पीलीभीत व बांदा के पुलिस अधीक्षकों समेत 16 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। लखनऊ और कानपुर के दो डीसीपी को पहली बार जिले का चार्ज मिला है।

इस फेरबदल में लखनऊ के डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह को महोबा का एसपी बनाया गया है। सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्र को एएनटीएफ मुख्यालय का एसपी, कानपुर देहात के एसपी बीबी मूर्ति को झांसी का एसएसपी, बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल को सीतापुर का नया एसपी तैनात किया गया है।

इसके अलावा महोबा के एसपी पलाश बंसल को बांदा का एसपी, पुलिस मुख्यालय में तैनात रोहित मिश्रा को एसपी रेलवे लखनऊ, यहां तैनात प्रशांत वर्मा को एसपी रेलवे प्रयागराज, एसपी पीलीभीत अविनाश पाण्डेय को प्रथम वाहिनी एसएसएफ लखनऊ का सेनानायक, प्रयागराज रेलवे के एसपी अभिषेक यादव को पीलीभीत का एसपी, कानपुर की डीसीपी आरती सिंह को फतेहगढ़ का एसपी बनाया गया है।

जल्द कुछ आईपीएस की आएगी एक और सूची

दूसरी ओर पुलिस महकमे में चर्चा है कि जल्दी ही आईपीएस अफसरों के तबादले की एक और सूची आनी है। कुछ महीनों पहले कई आईपीएस अधिकारी विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक के बाद एसपी से डीआईजी, डीआईजी से आईजी और आईजी से एडीजी बन गए हैं। इन्हें ही अब नए पद की जिम्मेदारी मिलनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।