पुलिस भर्ती के नाम पर रुपये हड़पने वाले जालसाज एसटीएफ की रडार पर
Lucknow News - कई जगह से शिकायत मिलने पर पुलिस व एसटीएफ सक्रिय लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सिपाही भर्ती

सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षण में पास कराने का झांसा देकर रुपये वसूलने वाले गिरोह की तलाश में पुलिस व एसटीएफ लग गई है। इन अभ्यर्थियों को झांसे में लेने के लिए लगातार गिरोह के सदस्य सम्पर्क कर रहे हैं। ऐसी शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस और एसटीएफ हरकत में आई है।
वर्ष 2023 में 60244 सिपाहियों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड ने परीक्षा आयोजित की थी। पर्चा लीक होने की वजह से इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद पिछले साल फिर से पांच दिन 10 पालियों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों का अब मेडिकल परीक्षण सोमवार से शुरू हो चुका है। जालसाजों के गिरोह दूरदराज के अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षण में पास कराने का झांसा देकर ठगने में लग गए हैं। पुलिस को ऐसी शिकायतें कई जिलों में मिली हैं। इसके बाद ही पुलिस ने इन पर नजर रखनी शुरू कर दी है। सोशल मीडिया के जरिए भी अभ्यर्थियों को जागरुक किया गया है कि ऐसे लोगों के झांसे में न आए। पुलिस ने इस तरह की ठगी करने वालों के बारे में तुरन्त सूचना देने को भी कहा है।
पुलिस लाइन में हो रही भर्ती
हर जिले की पुलिस लाइन में सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। इसमें कुछ ऐसे अभ्यर्थी भी सामने आ रहे हैं, जिनमें कुछ जटिल कमियां निकल रही है। ऐसे अभ्यर्थियों को एक और मौका देते हुए उन्हें चिकित्सा बोर्ड के सामने पेश किया जा रहा है। इस बोर्ड के सदस्य मेडिकल परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देंगे जिसके आधार पर इनके चयन का फैसला होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।