Students for One Nation One Election Conference Held in Delhi A Call for National Agenda किसी पार्टी नहीं राष्ट्र का एजेंडा है एक राष्ट्र एक चुनाव: धर्मेंद्र प्रधान , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsStudents for One Nation One Election Conference Held in Delhi A Call for National Agenda

किसी पार्टी नहीं राष्ट्र का एजेंडा है एक राष्ट्र एक चुनाव: धर्मेंद्र प्रधान

-एक राष्ट्र एक चुनाव के लिए बनाया गया देशव्यापी मंच नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 April 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
किसी पार्टी नहीं राष्ट्र का एजेंडा है एक राष्ट्र एक चुनाव: धर्मेंद्र प्रधान

स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन वन इलेक्शन के तत्वाधान में बुधवार को देश भर के पूर्व छात्र-नेताओं का दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में सम्मेलन हुआ। उनको संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह किसी पार्टी का एजेंडा नहीं, बल्कि राष्ट्र का एजेंडा है। बार-बार चुनाव हमारे विकास यात्रा को बाधित करते हैं। आज का छात्र कल का नागरिक नहीं, आज का छात्र, आज का नागरिक है। आपका योगदान अभी है, भविष्य में नहीं।

इस कार्यक्रम में डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में एक हजार से अधिक छात्र पहुंचे।

छात्र नेताओं के इस सम्मेलन में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नये भारत का निर्माण हो रहा है लेकिन इस नव-निर्माण की राह में सबसे बड़ी बाधा हैं बार-बार होने वाले चुनाव । उन्होंने कहा कि हालत ये है कि हमारे देश में चाहें कुछ हो या ना हो लेकिन साल के 365 दिन हमारा देश, उसकी प्रजा और उसका तंत्र चुनावी मोड में ही रहता है ।

उन्होंने बार बार चुनाव होने से राष्ट्र के संसाधनों के साथ साथ राष्ट्र के अमूल्य समय की बर्बादी की ओर ध्यान दिलाया और कहा कि बार बार चुनावी प्रकिया से देश में विकास कार्य ठप्प हो जाते हैं और शासन प्रशासन नीतिगत निर्णय तक नहीं ले पाते जिससे विकास की नहीं रोजमर्रा के कामों की गति भी रुक जाती है ।

राष्ट्रीय एकता और युवाशक्ति के प्रतीक इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में देशभर के 486 जिलों से आए 1010 पूर्व छात्र नेताओं ने भाग लिया। ‘स्टूडेंट्स फॉर वन नेशन, वन इलेक्शन नामक युवा मंच द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम ‘वन नेशन, वन इलेक्शन जैसे परिवर्तनकारी सुधार के समर्थन में जनजागरूकता, संवाद और आंदोलन की गति बढ़ाने हेतु आयोजित किया गया। यहां शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों से संकल्प भी दिलवाया।

कार्यक्रम की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट के मौन के साथ हुई।

इस आयोजन में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन के लाभों पर आधारित एक विशेष पुस्तक का विमोचन भी किया गया और एआई-संचालित चैटबॉट की शुरुआत भी हुई जो इस पहल से संबंधित जनसामान्य के प्रश्नों का त्वरित एवं सटीक उत्तर देगा।

इससे पहले केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्य मंत्री मनसुख मांडविया ने उद्घाटन भाषण में कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन' क्रांतिकारी विचार के रूप में याद किया जाएगा। यह सिर्फ एक नीतिगत विचार नहीं, बल्कि 'विकसित भारत के संकल्प की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।