National Lok Dal Condemns Terror Attack on Tourists in Pahalgam Calls for Strong Government Action पहलगाम में निर्दोश लोगों की हत्या की रालोद ने की कड़ी भर्तसना पहलगाम में निर्दोश लोगों की हत्या की रालोद ने की कड़ी भर्तसना पहलगाम में निर्दोश लोगों की हत्या की रालोद ने की कड़ी भर्तसना, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNational Lok Dal Condemns Terror Attack on Tourists in Pahalgam Calls for Strong Government Action

पहलगाम में निर्दोश लोगों की हत्या की रालोद ने की कड़ी भर्तसना पहलगाम में निर्दोश लोगों की हत्या की रालोद ने की कड़ी भर्तसना पहलगाम में निर्दोश लोगों की हत्या की रालोद ने की कड़ी भर्तसना

Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय लोकदल ने पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोश पर्यटकों की निर्मम पहलगाम में निर्दोश लोगों की हत्या की रालोद ने की कड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में निर्दोश लोगों की हत्या की रालोद ने की कड़ी भर्तसना पहलगाम में निर्दोश लोगों की हत्या की रालोद ने की कड़ी भर्तसना पहलगाम में निर्दोश लोगों की हत्या की रालोद ने की कड़ी भर्तसना

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल ने पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने केन्द्र सरकार से कल की आतंकी घटना को लेकर कड़ा और बड़ा फैसला करने की अपील की है। रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए घटना को कायराना कृत्य करार दिया है।

उन्होंने कहा कि इतनी बडी घटना अंतरराष्ट्रीय साजिश भी हो सकती है। इसकी गहन जांच कराने की जरूरत है। पूरे देश का जनमानस सेना व सरकार के साथ है और अपेक्षा है कि आतंकी घटना को लेकर सरकार कठोर निर्णय करेगी। आतंक के अड्डे और उनके प्रशिक्षण केंद्र जहां भी संचालित हों उन्हें नष्ट किए जाने की जरूरत है। उन्होंने केन्द्र सरकार से इस मामले में कूटनीतिक उपाय कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत के पक्ष में लामबंद कर के आतंक का समूल विनाश किए जाने की मांग की है।

जारी बयान में रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने दिवंगत आत्माओं एवं उनके परिजनों व घायलों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए पीड़ितों को हरसंभव मदद कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।