लेदर फिनिश और 48 घंटे चलने वाले ईयरबड्स लाया पॉपुलर ब्रांड, कीमत भी बजट में realme buds air 7 pro earbuds launched with upto 48 hours battery life, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme buds air 7 pro earbuds launched with upto 48 hours battery life

लेदर फिनिश और 48 घंटे चलने वाले ईयरबड्स लाया पॉपुलर ब्रांड, कीमत भी बजट में

Realme Buds Air 7 Pro की कीमत चीन में CNY 449 (लगभग 5,000 रुपये) रखी गई है। TWS हेडसेट कंपनी की वेबसाइट के जरिए ब्लेजिंग रेड, फेंगची ग्रीन, सिल्वर लाइम और स्पीड व्हाइट जैसे कलर्स में उपलब्ध हैं। रेड और व्हाइट कलर वेरिएंट लेदर फिनिश में आते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 April 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
लेदर फिनिश और 48 घंटे चलने वाले ईयरबड्स लाया पॉपुलर ब्रांड, कीमत भी बजट में

Realme Buds Air 7 Pro Launched: रियलमी ने चीन में अपना पावरफुल स्मार्टफोन Realme GT 7 लॉन्च कर दिया है और इसके साथ में कंपनी अपने नए ईयरबड्स भी लेकर आई है। कंपनी ने इवेंट में स्मार्टफोन के साथ Realme Buds Air 7 Pro ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को भी चीन में लॉन्च किया है। नए रियलमी बड्स एयर 7 प्रो ईयरबड्स इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं और कंपनी ने इन्हें चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। यह 52dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड के लिए, ईयरबड्स डुअल डायनेमिक ड्राइवर्स से लैस हैं और इसे धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP55 रेटिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि चार्जिंग केस के साथ यह फुल चार्ज में कुल 48 घंटे तक चल सकता है।

कीमत और कलर ऑप्शन की डिटेल

realme buds air 7 pro earbuds

Realme Buds Air 7 Pro की कीमत चीन में CNY 449 (लगभग 5,000 रुपये) रखी गई है। TWS हेडसेट कंपनी की वेबसाइट के जरिए ब्लेजिंग रेड, फेंगची ग्रीन, सिल्वर लाइम और स्पीड व्हाइट जैसे कलर्स में उपलब्ध हैं। रेड और व्हाइट कलर वेरिएंट लेदर फिनिश में आते हैं जबकि अन्य दो कलर वेरिएंट मैटेलिक फिनिश में आते हैं।

ये भी पढ़ें:4GB डेली डेटा वाला एकलौता प्लान, इसमें फ्री कॉल्स, SMS और अनलिमिटेड 5G भी

रियलमी बड्स एयर 7 प्रो के स्पेसिपिकेशन्स

दमदार साउंड के लिए ईयरबड्स में 11 एमएम वूफर और 6 एमएम माइक्रो-प्लेन ट्वीटर के साथ-साथ बेहतर बास रिस्पॉन्स के लिए डुअल N52 नियोडिमियम मैग्नेट दिए गए हैं। इसमें 20 हर्ट्ज-40,000 हर्ट्ज फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज है। इसमें 3D स्पैटियल ऑडियो का सपोर्ट मिलता है और अलग-अलग फ्रीक्वेंसी बैंड के ऑडियो सिग्नल को अलग-अलग प्रोसेस करने के लिए इसमें डुअल DAC ऑडियो प्रोसेसिंग चिप लगी हुई है।

साफ ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए इसमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है कि बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए 52dB तक फालतू शोर को खत्म कर सकता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए इसे IP55 रेटिंग दी गई है, यानी आप इसे वर्कआउट के साथ-साथ किसी भी मौसम में यूज कर सकते हैं। इसमें AAC, LHDC5.0 और SBC कोडेक्स के लिए सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी भी मिलती है।

यह एआई की मदद से रियल टाइम में बातचीत का ट्रांसलेशन कर सकता है, जिसमें चीनी, अंग्रेजी, जापानी और कोरियाई सहित 32 भाषाओं का सपोर्ट है। इसमें टच कंट्रोल भी हैं, जो यूजर्स को ईयरबड्स पर कुछ टैप के साथ कॉल का जवाब देने या अस्वीकार करने, वॉल्यूम कंट्रोल करने और प्लेलिस्ट को एडजस्ट करने की अनुमति देते हैं।

रियलमी का कहना है कि नए वायरलेस हेडसेट में गेमर्स के लिए 45ms लो लेटेंसी मोड है। यह हाई-रेज ऑडियो सर्टिफाइड है और कॉल के लिए रियल-टाइम एडाप्टिव नॉइज रिडक्शन फीचर देता है। रियलमी का कहना है कि यह माइक्रोसॉफ्ट के स्विफ्ट पेयर फीचर को सपोर्ट करता है। ऑडियो डिवाइस को रियलमी लिंक ऐप के जरिए एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के साथ जोड़ा जा सकता है।

ANC बंद होने पर, ईयरबड्स को एक बार चार्ज करने पर 48 घंटे तक का प्लेटाइम दे सकता है, जिसमें केस भी शामिल है। ANC ऑन के साथ, ये 20 घंटे तक चलते हैं। केस में 530mAh की बैटरी है, जबकि हर ईयरबड में 62mAh की बैटरी है। चार्जिंग केस और ईयरबड्स दोनों को फुल चार्ज होने में 120 मिनट का समय लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।