vi rs 539 plan offer daily 4gb data free calls and unlimited 5g 4GB डेली डेटा वाला एकलौता प्लान, इसमें फ्री कॉल्स, SMS और अनलिमिटेड 5G भी
Hindi Newsफोटोगैजेट्स4GB डेली डेटा वाला एकलौता प्लान, इसमें फ्री कॉल्स, SMS और अनलिमिटेड 5G भी

4GB डेली डेटा वाला एकलौता प्लान, इसमें फ्री कॉल्स, SMS और अनलिमिटेड 5G भी

काम खत्म होने से पहले डेटा खत्म हो जाता है, तो आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें ग्राहकों को डेली 4GB डेटा मिलता है। दरअसल, यह प्लान Vodafone Idea के पास है और अन्य कोई टेलीकॉम कंपनी डेली 4GB डेटा वाला प्लान ऑफर नहीं करती है। डिटेल में जानिए

Arpit SoniWed, 23 April 2025 06:28 PM
1/6

इतनी है कीमत

दरअसल, हम Vi के 539 रुपये के प्रीपेड प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 19.25 रुपये आएगा।

2/6

अनलिमिटेड कॉलिंग

इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, यानी आप बिंदास अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स का आनंद ले पाएंगे।

3/6

रोज मिलेगा 4GB डेटा

यह एकलौता प्लान है, जिसमें ग्राहकों को डेली 4GB डेटा मिलता है। ध्यान रहें यह 4G डेटा और डेली डेटा समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी।

4/6

SMS

इस प्लान में ग्राहकों को डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। लेकिन डेली मिलने वाले 100 एसएमएस का कोटा भी समाप्त हो जाता है, तो 1 रुपये प्रति लोकल एसएमएस और 1.5 रुपये प्रति एसटीडी एसएमएस की जर से चार्ज देना होगा।

5/6

एडिशनल बेनिफिट्स

वीआई इस प्लान में ग्राहकों को हाफ-डे (12am से 12pm तक) अनिमिटेड डेटा, डेटा डिलाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसे एडिशनल बेनिफिट्स भी ऑफर कर रही है।

6/6

अनलिमिडेट 5G डेटा

अगर आप मुंबई में रहते हैं, तो अनलिमिटेड 5G डेटा का आनंद ले सकते हैं। कंपनी फिलहाल मुंबई में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है, हालांकि, इसे क्लेम करने के लिए यूजर के पास 5G फोन होना चाहिए।