दरअसल, हम Vi के 539 रुपये के प्रीपेड प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 19.25 रुपये आएगा।
इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, यानी आप बिंदास अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स का आनंद ले पाएंगे।
यह एकलौता प्लान है, जिसमें ग्राहकों को डेली 4GB डेटा मिलता है। ध्यान रहें यह 4G डेटा और डेली डेटा समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी।
इस प्लान में ग्राहकों को डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। लेकिन डेली मिलने वाले 100 एसएमएस का कोटा भी समाप्त हो जाता है, तो 1 रुपये प्रति लोकल एसएमएस और 1.5 रुपये प्रति एसटीडी एसएमएस की जर से चार्ज देना होगा।
वीआई इस प्लान में ग्राहकों को हाफ-डे (12am से 12pm तक) अनिमिटेड डेटा, डेटा डिलाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर जैसे एडिशनल बेनिफिट्स भी ऑफर कर रही है।
अगर आप मुंबई में रहते हैं, तो अनलिमिटेड 5G डेटा का आनंद ले सकते हैं। कंपनी फिलहाल मुंबई में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है, हालांकि, इसे क्लेम करने के लिए यूजर के पास 5G फोन होना चाहिए।