Students Lead Cleanliness Drive at Kachhla Ganga Ghat and Celebrate Earth Day कछला गंगा घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsStudents Lead Cleanliness Drive at Kachhla Ganga Ghat and Celebrate Earth Day

कछला गंगा घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

Badaun News - उझानी में हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने कछला गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने प्लास्टिक और कचरे को साफ किया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बिसौली में भी बच्चों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 23 April 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
कछला गंगा घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

उझानी। हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों द्वारा कछला गंगा घाट पर प्रेरणादायक स्वच्छता अभियान चलाया गया। छात्रों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में गंगा घाट की सफाई करते हुए प्लास्टिक, कचरा और अन्य अपशिष्ट सामग्री को एकत्रित कर नष्ट किया। इसके साथ ही उन्होंने घाट पर उपस्थित लोगों को स्वच्छ गंगा स्वच्छ भारत और धरती बचाओ, भविष्य बचाओ जैसे नारों के माध्यम से जागरूक किया। ज्यादा पौधे लगाने की जरूरत

बिसौली। श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी को हरा भरा रखने व प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सुंदर ज्ञानवर्धक पोस्टर बनाये। प्रवक्ता सुजीत सिंह ने बच्चों को विश्व पृथ्वी दिवस के बारे में बताया। निर्देशक अखिलेश वार्ष्णेय, प्रधानाचार्य मीनू बत्रा, एक्टिविटी इंचार्ज शारदा बावेजा, अमूल शर्मा, विष्णु वार्ष्णेय, पारूल, सविता, अनीता, रचुल पाठक मौजूद थे। इधर सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में में भी विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा, नीरज चौहान, विपलव भारती, रामौतार मौर्य, अश्वनी शर्मा मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।