जानलेवा हमले के तीन आरोपी पकड़े गए
Pratapgarh-kunda News - महेशगंज के मक्तहर ऐमापुर विन्धन गांव में 21 अप्रैल को बारात के दौरान विवाद के बाद मारपीट हुई। हमलावरों ने राहुल सरोज पर धारदार हथियार से हमला किया। उसकी गंभीर स्थिति के कारण उसे प्रयागराज ले जाया गया।...
हीरागंज। महेशगंज थाना क्षेत्र के मक्तहर ऐमापुर विन्धन गांव में 21 अप्रैल को बारात में हुए विवाद की खुन्नस में मारपीट हुई। एक पक्ष हमलावर हो गया तो राहुल सरोज पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उसकी हालत बिगड़ने पर प्रयागराज ले जाया गया। घायल की भाभी रीता के तहरीर पर पुलिस ने अमन, रमन, भानु प्रताप, आशीष सिंह, चन्द्रभूषण सिंह, भानु प्रताप सिंह की पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। घायल राहुल का इलाज अब भी प्रयागराज में चल रहा है। उसी मामले पुलिस ने वांछित अमन उर्फ कुंवर प्रताप सिंह, रमन उर्फ आदर्श सिंह, भानु प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को ऐमापुर बिंधन खड़ंजा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।