आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
Moradabad News - आरपी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एक शोकसभा आयोजित की गई, जिसमें कश्मीर में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के लिए श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखा गया और वक्ताओं ने आतंकवाद के...

आरपी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्योंडारा में बुधवार को शोकसभा और श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। बुधवार को वक्ताओं ने कहा कि कश्मीर की खूबसूरती के कारण ही आम जनता अभिभूत होकर वहां पर्यटकों के रूप में घूमने फिरने जाती थी। आतंकवादियों ने पहलगाम के बेसरन में पर्यटकों को गोली मारी। पहलगाम के पर्यटकों पर आतंकवादी हमला चौंकाने वाला और दर्दनाक है। यह एक अमानवीय कृत्य है, जिसकी घोर निंदा की गई। इसके बाद जिन परिवारों ने अपने लोगों को खोया है उन पर संवेदना व्यक्त की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा ने की तथा संचालन कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक कुमार शर्मा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।