महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं में सौरभ व सुमित रहे प्रथम
सितारगंज। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिन्दी विभाग की ओर से बुधवार को आशुभाषण प्रतियोगिता एवं आशुकविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतिय

सितारगंज। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिन्दी विभाग की ओर से बुधवार को आशुभाषण एवं आशुकविता प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने भागीदारी की। आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौरभ भट्ट, द्वितीय स्थान अंजू गौनिया, तृतीय स्थान सुमित को मिला। आशुकविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुमित, द्वितीय स्थान पर सौरभ भट्ट व तृतीय स्थान पर तुलसी राणा रहे। सभी विजेताओं प्राचार्य डॉ. रेनू रानी बंसल ने प्रमाण पत्र तथा उपहार देकर पुरस्कृत किया।
निर्णायक मंडल की भूमिका में वाणिज्य विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शोभा पांडेय, समाज शास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डॉ. कामना दीक्षित व अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. प्रज्ञा सिन्हा रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजविंदर कौर किया। यहां डॉ. दुर्गा तिवारी, डॉ. विमला सिंह, डॉ. दीपा मखोलिया, डॉ. अभिमन्यु कुमार, डॉ. दीक्षा खंपा, डॉ. प्रज्ञा सिन्हा, विक्रांत, सौरभ, सुमित, कृष्णा, पारुल, अंजू, संजना, प्रियंका, पूजा, प्रगति, दीक्षा, जतिन, जनक, प्रियांशु, प्रिया, सुनील, शिफा, ऋषि, स्वाति, कोमल, नाजिया, तुलसी, नवरीत मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।