सहरसा: कोसी नदी में किशोर डूबा, लापता
महिषी थाना क्षेत्र के सिरवार पंचायत के गेमरहो में एक 14 वर्षीय किशोर मो. शाहीन कोसी नदी में स्नान करते समय डूब गया। दोस्तों के शोर मचाने पर लोग उसकी तलाश में जुट गए। राजस्व कर्मचारी और एसडीआरएफ की टीम...

महिषी एक संवाददाता । महिषी थाना क्षेत्र के सिरवार वीरवार पंचायत के गेमरहो का एक किशोर कोसी नदी में स्नान करने के दौरान डूब गया। मिली जानकारी के अनुसार गेमरहो निवासी स्व. अब्दुल अजीज का करीब 14 वर्षीय पुत्र मो. शाहीन बुधवार को अपने दोस्तों के साथ कोसी नदी में स्नान करने गया। जैसे ही वह नदी में घुसा, उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों के हल्ला करने पर आसपास सहित गांव से लोग घटनास्थल पर पहुंचकर किशोर की तलाश करने में लगे हुए हैं। इधर घटना की सूचना पर राजस्व कर्मचारी कमलेश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थल की अद्यतन स्थिति की जानकारी सीओ को दिया। इधर सीओ अनिल कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच किशोर की खोज करने में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।