मुम्बई डॉकयार्ड में फर्जी दस्तावेज पर नौकरी करने वाले पांच गिरफ्तार
Bagpat News - मुम्बई स्थित नौ सेना के डॉकयार्ड पर पांच लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे थे। पुलिस की जांच में उनके चरित्र प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। इसके बाद रमाला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई और सभी...

नौ सेना के मुम्बई स्थित डॉकयार्ड पर रमाला क्षेत्र के पांच लोग फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे थे। पुलिस की जांच में चरित्र प्रमाण पत्र फर्जी साबित होने पर पांचों के खिलाफ रमाला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया। नौ सेना के मुम्बई स्थित डोकयार्ड के लेफ्टिनेंट व असिस्टैंट चीफ सेक्युरिटी आफिसर वरुण जोशी के अनुसार 28 मार्च को शादाब, साबिक निवासीगण थल थाना रमाला, मुकीम निवासी फौलादनगर थाना दोघट, वासिफ निवासी फौलादनगर और आसिफ निवासी किरठल हाल निवासी गाजियाबाद डोकयार्ड पर डोक्युमेंट स्कैनिंग के कार्य के लिए नियुक्त किए गए थे। वहां पर सभी ने अपने पुलिस सत्यापन चरित्र प्रमाण पत्र जमा कराए। डोकयार्ड के अधिकारियों ने उनके चरित्र प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए रमाला थाने से संपर्क किया। पुलिस की जांच में पता चला कि उनके चरित्र प्रमाण पत्र फर्जी है। रमाला पुलिस द्वारा कोई चरित्र प्रमाण पत्र उनके जारी नहीं किए गए। इस पर वरुण जोशी ने पांचों के खिलाफ रमाला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि डोकयार्ड में नौकरी के लिए उन्हें पुलिस सत्यापन चरित्र प्रमाण पत्र की जरुरत थी, लेकिन उनके प्रमाण पत्र समय रहते बन नहीं पा रहे थे, जिसके चलते एकरोबेट सोफ्टवेयर पर किसी सही चरित्र प्रमाण पत्र की एडिटिंग कर अपने फोटो ,पता व पीसीसी नंबर बदलकर फर्जी चरित्र प्रमाण तैयार किए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।