Strict Action Against Absent Doctors at Madhubura Hospital लापरवाह चिकत्सिकों पर सख्ती शुरू, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsStrict Action Against Absent Doctors at Madhubura Hospital

लापरवाह चिकत्सिकों पर सख्ती शुरू

मधेपुरा के सदर अस्पताल में ड्यूटी में लापरवाही के चलते आठ चिकत्सिकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सीएस डॉ. मिथिलेश ठाकुर ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए चिकत्सिकों के वेतन पर रोक लगाने के निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSat, 19 April 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
लापरवाह चिकत्सिकों पर सख्ती शुरू

मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले सदर अस्पताल के चिकत्सिकों पर सख्ती शुरू हो गयी है। सीएस डॉ. मिथिलेश ठाकुर के निरीक्षण के दौरान गुरुवार को अनुपस्थित पाए गए सदर अस्पताल के आठ चिकत्सिों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सीएस ने अस्पताल के डीएस से अनुपस्थित पाए गए चिकत्सिकों का स्पष्टीकरण लेने के साथ ही ऐसे चिकत्सिों पर कार्रवाई के लिए उनके मंतव्य के साथ रिपोर्ट मांगी है। मालूम हो कि सीएस डॉ. मिथिलेश ठाकुर ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान डॉ. अनुज कुमार 10 अप्रैल से 17 अप्रैल तक अनुपस्थित पाए गए। डॉ. पवन कुमार और विशेषज्ञ चिकत्सिक डॉ. प्रशांत कुमार सीएस के निरीक्षण के दौरान गुरुवार को अनुपस्थित पाए गए। विशेषज्ञ चिकत्सिक डॉ. महाश्वेता 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक अनुपस्थित पायी गयी। सर्जन डॉ. मुकेश कुमार 16 और 17 अप्रैल को अनुपस्थित पाए गए। डॉ. संजय कुमार गुरुवार को अनुपस्थित पाए गए। डॉ. इंद्रभूषण 16 अप्रैल को अनुपस्थित पाए गए थे। जबिक विशेषज्ञ चिकत्सिक डॉ. श्यामनंदन सिंह 12 अप्रैल से 17 अप्रैल तक अनुपस्थित पाए गए।

सीएस डॉ. मिथिलेश ठाकुर ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को अनुपस्थित पाए गए चिकत्सकों से स्पष्टीकरण लेने का नर्दिे दिया है। साथ ही पत्र प्राप्त होने के बाद स्पष्ट मंतव्य के साथ रिपोर्ट मांगी है। साथ ही स्पष्टीकरण पर नर्णिय होने तक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए आठो चिकत्सिकों के वेतन पर रोक लगाने का नर्दिेश दिया है। सीएस ने इस माले में सख्ती बरतने की बात कही है।

िबना अवकाश के गायब रहते हैं चिकत्सिक: मधेपुरा। बिना अवकाश लिए ही सदर अस्पताल के चिकत्सिक कई दिनों तक गायब रहते हैं। इस बात का खुलासा सीएस के निरीक्षण से हुआ है। सीएस के निरीक्षण के दौरान डॉ. अनुज कुमार लगातार आठ दिनों से अनुपस्थित पाए गए। डॉ. महाश्वेता पांच दिनों से, डॉ. श्यामनंदन सिंह लगातार छह दिनों से अनुपस्थित पाए गए। डॉ. मुकेश कुमार दो दिन अनुपस्थित मिले।

ओपीडी में मरीजों से घिरे रहे चिकत्सिक: मधेपुरा। सदर अस्पताल के ओपीडी में शुक्रवार को चिकत्सिक मरीजों से घिरे नजर आए। ओपीडी में ज्यादातर मरीज सर्दी- जुकाम, बुखार आदि सीजनल बीमारियों से पीड़त पाए गए। मरीजों का इलाज कर रहे डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि बदलते मौसम में लोगों को स्वस्थ रहने के लिए खान- पान में एहतियात बरतना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।