Tragic Electrocution Claims Young Man s Life in Ratoul Family Calls for Compensation रटौल में करंट लगने से युवक की मौत, पत्नी और बहन भी घायल, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTragic Electrocution Claims Young Man s Life in Ratoul Family Calls for Compensation

रटौल में करंट लगने से युवक की मौत, पत्नी और बहन भी घायल

Bagpat News - रटौल कस्बे में एक युवक अबरार की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बहन घायल हो गईं। घटना उस समय हुई जब अबरार घर के दरवाजे को बंद कर रहा था। परिजनों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSat, 19 April 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
रटौल में करंट लगने से युवक की मौत, पत्नी और बहन भी घायल

रटौल कस्बे में देर रात करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसे बचाने में उसकी पत्नी और बहन भी घायल हो गईं। घटना से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ हैं। हादसा उस समय हुआ जब 24 वर्षीय अबरार पुत्र अहमद घर की छत से नीचे आकर लोहे के दरवाजे को बंद कर रहा था। दरवाजे के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के दबाव के कारण दरवाजे में करंट आ गया और अबरार उसकी चपेट में आ गया। चीख-पुकार सुनकर उसकी पत्नी रूकसाना और बहन सोनी उसे बचाने दौड़ीं, लेकिन जैसे ही उन्होंने दरवाजे को हाथ लगाया, दोनों करंट की चपेट में आकर गिर पड़ीं। घटना के दौरान अबरार का बड़ा भाई खलील मौके पर पहुंचा और चप्पल की मदद से दरवाजे को धक्का देकर अबरार को अलग किया। इसके बाद उसने घर के बाहर लगे बिजली मीटर को उखाड़ कर बिजली की सप्लाई बंद की। परिजन अबरार को तुरंत चिकित्सक के पास लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ घर पर जुट गई और हर कोई शोकसंतप्त परिजनों को सांत्वना देने में लगा रहा। दोपहर की नमाज़ के बाद अबरार के शव को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया।

गरीब परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग

मृतक अबरार मजदूरी और कपड़ों की फेरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिवार की माली हालत बेहद खराब है। अबरार ही घर का अकेला कमाने वाला था। कस्बे के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और मुआवजा प्रदान किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।