मैट्रिक रिजल्ट के बाद इंटर में सोच-समझ कर करें विषयों का चयन
संकाय व विषयों के चयन में सावधानी बरत कर लें नामांकन कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि

संकाय व विषयों के चयन में सावधानी बरत कर लें नामांकन कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि
तपेश मैट्रिक में मेधावी छात्रा था। उन्होंने 78 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ। वह इंटर में विज्ञान संकाय में नामांकन कराया । इंटर की परीक्षा में भौतिक विज्ञान में फेल कर गया। यह सिर्फ तपेश की ही कहानी नहीं है बल्कि ऐसे हजारों छात्र-छात्राओं की कहानी है जिन्होंने अपने अभिरुचि के विपरीत फैकेल्टी व विषयों का चयन कर न केवल परीक्षा में अनुतीर्ण होता हैं बल्कि जीवन भर पछताने के शिवाय कुछ नही मिलता हैं। ऐसे में आवश्यक है कि मैट्रिक के रिजल्ट के बाद इंटर में विषयों का चयन सोच-समझ कर करें। केएन डिग्री कॉलेज बखरी कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो त्रिलोक नाथ झा का मानना है कि आज के प्रगतिवादी युग में हर विषय से संबंधित नए-नए रोजगार एवं व्यवसाय के आयाम खुल रहे हैं। इसलिए किसी विषय विशेष में की गई पढ़ाई आपके भविष्य की सुरक्षा एवं सफलता की गारंटी नहीं होती है। जो भी विषय चुनें, उसे सोच समझकर योग्यतानुसार चुनें और उसमें ईमानदारी से मेहनत करें। समय निकल जाने के बाद इस पर विचार करने से काई फायदा नहीं है। वहीं प्लस टू उच्च विद्यालय के विज्ञान शिक्षक बुद्धि नाथ झा का मानना है छात्र-छात्राओं को विषयों के प्रति अपनी अभिरुचि का मूल्यांकन करने के साथ-साथ अपनी शैक्षणिक स्तर को पहचान कर हीं फैकेल्टी व विषयों का चयन करें। ऐसा नहीं करने पर विद्यार्थी को जीवन भर पछताना पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।