Special Trains Announced by Railway for Summer Travel Rishikesh-Muzaffarpur Delhi-Darbhanga Routes बरेली होकर गुजरेंगी ये चार समर स्पेशल, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSpecial Trains Announced by Railway for Summer Travel Rishikesh-Muzaffarpur Delhi-Darbhanga Routes

बरेली होकर गुजरेंगी ये चार समर स्पेशल

Lakhimpur-khiri News - ग्रीष्मकाल में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। योग नगरी ऋषिकेश से मुजफ्फरपुर और दिल्ली से दरभंगा के लिए विशेष गाड़ियाँ 22 अप्रैल से 15 जुलाई तक चलेंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSat, 19 April 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
बरेली होकर गुजरेंगी ये चार समर स्पेशल

ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा कर दी है। (04302/04301) योग नगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर-योग नगरी ऋषिकेश आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन योग नगरी ऋषिकेश से 22 अप्रैल से 15 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को तथा मुजफ्फरपुर से 23 अप्रैल से 16 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। (04012/04011) दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन दिल्ली से 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार। दरभंगा से 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को संचालित होगी। योग नगरी ऋषिकेश से 15:20 बजे प्रस्थान कर हरिद्वार 16:15 बजे, मुरादाबाद 19:25 बजे, बरेली 20:48 बजे, शाहजहांपुर 22:04 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) 00:40 बजे, सुल्तानपुर 2:45 बजे, वाराणसी जं. 5:25 बजे, बलिया 7:55 बजे, सुरेमनपुर 8:35 बजे, छपरा 9:45 बजे, हाजीपुर 11:10 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 13:00 बजे पहुंचेगी। मुजफ्फरपुर से 15:00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर 16:00 बजे, छपरा से 18:30 बजे, सुरेमनपुर 19:15 बजे, बलिया 20:00 बजे, वाराणसी जं. 23:00 बजे, दूसरे दिन सुल्तानपुर 1:25 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) 3:55 बजे, शाहजहांपुर 6:35 बजे, बरेली 7:40 बजे, मुरादाबाद 9:33 बजे तथा हरिद्वार से 12:50 बजे छूटकर योग नगरी ऋषिकेश 14:20 बजे पहुंचेगी। दिल्ली से 19:30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद 20:10 बजे, मुरादाबाद 22:38 बजे, दूसरे दिन बरेली 00:03 बजे, शाहजहांपुर 1:05 बजे, हरदोई 1:53 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) 3:50 बजे, सुल्तानपुर 6:10 बजे, जौनपुर सिटी 7:22 बजे, वाराणसी जं. 9:40 बजे, औंड़िहार 10:37 बजे, गाजीपुर सिटी 11:22 बजे, बलिया 12:30 बजे, सुरेमनपुर 13:10 बजे, छपरा 14:25 बजे, हाजीपुर 16:00 बजे, मुजफ्फरपुर 16:50 बजे, समस्तीपुर से 18:35 बजे छूटकर दरभंगा 20:30 बजे पहुंचेगी।

-

04011 दरभंगा-दिल्ली आरक्षित विशेष गाड़ी

दरभंगा से 22:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन समस्तीपुर 00:05 बजे, मुजफ्फरपुर 1:10 बजे, हाजीपुर 2:10 बजे, छपरा 4:35 बजे, सुरेमनपुर 5:15 बजे, बलिया 6:05 बजे, गाजीपुर सिटी 7:10 बजे, औंड़िहार 8:05 बजे, वाराणसी जं. 9:15 बजे, जौनपुर सिटी 10:20 बजे, सुल्तानपुर 11:55 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) 14:10 बजे, हरदोई 15:32 बजे, शाहजहांपुर 16:30 बजे, बरेली 17:27 बजे, मुरादाबाद 19:05 बजे, गाजियाबाद 21:50 छूटकर दिल्ली 22:40 बजे पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।