अक्षय तृतीया को लेकर मुंगेर तनिष्क में एडवांस बुकिंग शुरू
अक्षय तृतीया को लेकर मुंगेर तनिष्क में एडवांस बुकिंग शुरूअक्षय तृतीया को लेकर मुंगेर तनिष्क में एडवांस बुकिंग शुरूभ उठा रहे हैं, ताकि उन्हें अधिक

मुंगेर। बेकापुर स्थित तनिष्क शोरूम में अक्षय तृतीया को लेकर एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी है। ग्राहक इस एडवांस बुकिंग का जमकर लाभ उठा रहे हैं, ताकि उन्हें अधिक से अधिक ऑफर का लाभ मिल सके। गौरतलब है कि ग्राहकों द्वारा अक्षय तृतीया में गहनों की खरीदारी को शुभ माना जाता है। इस संबंध में शोरूम मैनेजर वरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस अक्षय तृतीया पर तनिष्क अपने ग्राहकों के लिए बिहार का प्रसिद्ध मधुबनी व मैथिली कलेक्शन लांच किया है। इस अक्षय तृतीया कंपनी की ओर से और भी ऑफर दिये जा रहे हैं। जिसमें सोने की बनावटी शुल्क पर 5 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक की छूट एवं हीरों की कुल कीमत पर इतनी ही छूट दी जा रही है। कंपनी ने गोल्ड रेट को लॉक करने की सुविधा दी है। ताकि इसका फायदा एडवांस बुकिंग वाले ग्राहकों को मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।