Palganj-Khetadabar Road Reconstruction Stalled Due to Contractor Negligence पालगंज-खेताडाबर सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य अधर में लटका, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsPalganj-Khetadabar Road Reconstruction Stalled Due to Contractor Negligence

पालगंज-खेताडाबर सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य अधर में लटका

पीरटांड़ प्रखण्ड के पालगंज खेताडाबर सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य कई माह से रुका हुआ है। संवेदक की लापरवाही के कारण सड़क में गड्ढे और जर्जर हालत बनी हुई है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 19 April 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
पालगंज-खेताडाबर सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य अधर में लटका

पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ प्रखण्ड अंतर्गत पालगंज खेताडाबर सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य अधर में लटका हुआ है। सड़क निर्माण कार्य शिलान्यास के कई माह बीत जाने के बाद भी सड़क की हालत नहीं सुधरी है। संवेदक की लापरवाही के कारण लंबे समय से निर्माण कार्य बंद है। जगह-जगह गड्ढ़े व जर्जर हालत के कारण सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जर्जर सड़क पर राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि जर्जर पालगंज-खेताडाबर पथ को सुगम बनाने के लिए करोड़ों की योजना तैयार की गई है। महीनों पूर्व पालगंज खेताडाबर पथ सुदृढ़ीकरण के लिए विधिवत शिलान्यास भी किया गया था। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद शुरुआती दौर में सड़क निर्माण कार्य शुरू भी किया गया। जगह-जगह पीसीसी का काम भी किया गया पर लंबे समय से सड़क निर्माण कार्य बंद है। संवेदक की लापरवाही के कारण सड़क निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। सड़क में जगह जगह गड्ढ़े व ऊबड़-खाबड़ जैसे हालत के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जर्जर सड़क पर राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण कार्य बंद रहने से ग्रामीणों के बीच नाराजगी पनप रही है। वहीं सम्बन्धित अधिकारी व संवेदक कुम्भकर्णी निद्रा में सो रहा है। इस बाबत स्थानीय ग्रामीण बबलू सिंह ने कहा कि जर्जर सड़क ऊपर से जगह-जगह गड्ढ़े के कारण राहगीरों को खूब परेशानी होती है। कुछ जगह पर पीसीसी कर संवेदक लापता हो गया है। जर्जर सड़क हमेशा दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।