Suspicious Death of Youth at Mundan Ceremony in Darbhanga Allegations of Alcohol Consumption बरुआरा में संदग्धि स्थिति में युवक की मौत, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsSuspicious Death of Youth at Mundan Ceremony in Darbhanga Allegations of Alcohol Consumption

बरुआरा में संदग्धि स्थिति में युवक की मौत

दरभंगा के बरुआरा गांव में मुंडन समारोह के दौरान एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक राकेश कुमार सिंह (32) के पिता ने आरोप लगाया कि अत्यधिक शराब पिलाने और डीजे पर धक्का-मुक्की से उनकी मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 19 April 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
बरुआरा में संदग्धि स्थिति में युवक की मौत

दरभंगा। फेकला थाना क्षेत्र के बरुआरा गांव में आयोजित मुंडन समारोह के दौरान गुरुवार की देर शाम एक युवक की संदग्धि स्थिति में मौत हो गई। बताया जाता है कि डीजे पर डांस करने के दौरान युवक ने अचानक जमीन पर गिरकर दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतक की पहचान राम विनोद सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह (32) के रूप में की गई है। मृतक के पिता राम विनोद सिंह ने पुत्र को अत्याधिक शराब पिलाये जाने और डीजे डांस के दौरान उसके साथ धक्का-मुक्की करने से उसकी मौत होने का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि वष्णिु महतो के यहां मुंडन समारोह था। भोज की तैयारी के लिए उसने उसे बुलाया था। मार्केटिंग के लिए उसे बार- बार बाजार भेजा जाता था। बाजार से लौटने पर उसे शराब पिलाई जाती थी। शराब पिलाकर फिर उसे मार्केटिंग के लिए भेज दिया जाता था। उन्होंने बताया कि शाम को डीजे पर डांस चल रहा था। इस दौरान धक्का-मुक्की होने से उनका बेटा जमीन पर गिर पड़ा। इसी बीच आंधी-पानी आ गई। उसे लावारिस हालत में वहीं छोड़कर अन्य लोग अपने-अपने घर चले गए। सूचना मिलने पर वे अपने भाई और भतीजे के साथ वहां पहुंचे। उनका बेटा जमीन पर पड़ा मिला। तब तक वह दम तोड़ चुका था। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को डीएमसीएच भेजा। इस संबंध में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि मृत्यु के कारण का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। विधिवत जांच की जा रही है। ोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।