Farmers Protest Against Inadequate Compensation for Land Acquisition in India s Bharatmala Project अधिग्रहित भुमि का उचित मुआवजा की मांग, किया प्रदर्शन, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsFarmers Protest Against Inadequate Compensation for Land Acquisition in India s Bharatmala Project

अधिग्रहित भुमि का उचित मुआवजा की मांग, किया प्रदर्शन

भारत माला परियोजना के तहत सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलने पर किसानों ने विरोध किया। किसानों का कहना है कि पहले मुआवजा 42,285 रुपये प्रति डिसमल था, लेकिन अब केवल 22,886...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 19 April 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
अधिग्रहित भुमि का उचित मुआवजा की मांग, किया प्रदर्शन

कहरा, एक संवाददाता । भारत माला परियोजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन सड़क के लिए किए गए अधिग्रहित जमीन का उचित मुआवजा को लेकर शुक्रवार को एक दर्जन से ज्यादे भुमालिकों ने बनगांव चौक से सटे दक्षिण कार्यस्थल पर सड़क निर्माण कार्य को रुकवा विरोध प्रकट किया । प्रमोद कुमार झा सहित अन्य इन भूमालिकों के अनुसार पूर्व में सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा राशि 42 285 रुपए प्रति डिसमल के भाव से दिया गया था। अब जबकि बनगांव को नगर पंचायत के रूप मे अपग्रेड किए जाने के बाद सभी जमीन का सरकारी रेट ज्यादे कर दिया गया है। इसके बावजूद भी संबंधित विभाग द्वारा नगर पंचायत के काफी कीमती जमीन का पुनः रीक्षित भाव मात्र 22 886 रुपए प्रति डिसमिल के भाव से हम लोगों को पंचाट ( नोटिस ) दिया गया है।

इसके बिरुद्ध मे हम लोगों ने अंचल, भुअर्जन कार्यालय मे शिकायत किया। फिर प्रमण्डलीय आयुक्त को भी आवेदन दिया। लेकिन कई दिन बीतने के बावजूद भी अभी तक किसी भी प्रकार का सकारात्मक आश्वासन मिला है। वगैर फैसला हुए जमीन पर सड़क बनाया जा रहा है। हम किसान खेतीवाड़ी छोड़ कार्यालय का चक़्कर लगाते रहें। कहीं कोई सुनने बाला नहीं है। बाध्य हो आज अपने जमीन पर करवाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य रुकवाना पड़ा।

इन भूमालिकों ने चेतावनी देते हुए बताया कि यदि हम लोगों को एक सप्ताह के समय अवधि मे जमीन का उचित मुआवजा नहीं भुगतान करवाया जाता है। तो हम लोग वाध्य हो यहां आमरण अनशन करेंगे । मौके पर अमर नाथ झा, ललित झा, अमरकांत झा, माधव झा, प्रभु नारायण झा, श्याम झा,प्राण मोहन झा, आशुतोष झा, बाबु खां, रविशंकर पाठक,विजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।