शरीर में शराब बांध ट्रेन से उतरी महिला,पांच गिरफ्तार
कटिहार में मद्य निषेध विभाग की टीम ने छापेमारी कर दो महिलाओं सहित पांच लोगों को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। ये लोग पश्चिम बंगाल से विदेशी शराब लाकर कटिहार में बेचने की कोशिश कर रहे थे।...

कटिहार एक संवाददाता। मद्य निषेध विभाग की टीम द्वारा विभन्नि क्षेत्रों में छापेमारी कर दो महिला सहित पांच लोगों को शराब तस्करी का आरोप में गिरफ्तार किया है। उप्ताद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के कुमेदपुर से ट्रेन द्वारा तस्करी कर विदेशी शराब अपने शरीर में टेप से पैक कर कटिहार आ रही है। वह मनिया स्टेशन पर उतरने वाली है। सूचना पर उत्पाद विभाग की महिला और छापेमारी दल को मनिया रेलवे स्टेशन के बाहर में तैनात किया गया। ट्रेन के रूकते ही एक महिला काला रंग का बुरका पहनी हुए स्टेशन से बाहर निकल रही थी। महिला उत्पाद कर्मी ने महिला को रोका और उसकी तलाशी लिया महिला अपने शरीर में टेप से बांधे हुए टेट्रा पैक विदेशी शराब जब्त किया गया। मनिया रेलवे स्टेशन पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दो महिला को क्रमशः 9 लीटर एवं 8.1 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई । वहीं एक अन्य टीम द्वारा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की एक महिला को 4 लीटर चुलाई शराब के साथ और थाना बलरामपुर के किरौरा रोड में दो युवकों को एक बाइक पर शराब की होम डिलीवरी करते शराब के साथ गिरफ्तार किया। उप्ताद अधीक्षक ने बताया कि जिला पदाधिकारी के नर्दिेश पर सीमावर्ती क्षेत्रों में रेल मार्ग और नदी मार्ग से तस्करी करनेवालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।