Violent Clash Over Wheat Harvesting 4 Injured in Mauf s Sodsar Village चाचा-भतीजे में मारपीट, फायरिंग में गोली लगने से घायल युवक वाराणसी रेफर, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsViolent Clash Over Wheat Harvesting 4 Injured in Mauf s Sodsar Village

चाचा-भतीजे में मारपीट, फायरिंग में गोली लगने से घायल युवक वाराणसी रेफर

Mau News - बजिले के कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सोड़सर गांव में गुरुवार की देर शाम लगभग 11 बजे गेहूं की मड़ाई को लेकर चाचा और भतीजे के बीच जमकर मारपीट हुई ।

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 19 April 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
चाचा-भतीजे में मारपीट, फायरिंग में गोली लगने से घायल युवक वाराणसी रेफर

पूराघाट (मऊ) हिन्दुस्तान संवाद। जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सोड़सर गांव में गुरुवार की देर शाम लगभग 11 बजे गेहूं की मड़ाई को लेकर चाचा और भतीजे के बीच जमकर मारपीट हुई । दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे प्रहार के बाद तमंचे से फायरिंग भी हुई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तमंचे से हुई फायरिंग में 30 वर्षीय युवक के कंधे पर गोली लगने के बाद जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया है। घायल तीन लोगों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। एक पक्ष की तरफ से सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोड़सर निवासी सूर्यभान यादव की गेहूं की मड़ाई होनी थी। इसके लिए उसने अपने भतीजे 31 वर्षीय मनीष यादव का ट्रैक्टर हायर किया था। लेकिन गुरुवार की रात को ट्रैक्टर दूसरी जगह जाने के कारण सूर्यभान के गेहूं की मड़ाई नहीं हो सकी। गेहूं की मड़ाई नहीं होने से चाचा सूर्यभान आक्रोशित हो गया। भतीजे ने आरोप लगाया कि गेहूं के खेत की मड़ाई नहीं होने पर चाचा उन्हें गाली लेने लगे। इस दौरान चाचा-भतीजा आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं के बाद बात काफी आगे बढ़ गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डण्डे चलने लगे और तमंचे से फायरिंग हो गई। 31 वर्षीय भतीजा मनीष पुत्र राजेन्द्र यादव, 29 वर्षीय राधेश्याम पुत्र श्रीराम यादव, 28 वर्षीय राम विलास यादव पुत्र श्रीराम यादव के सिर में गंभीर चोट आई है। जबकि 30 वर्षीय अभिषेक यादव पुत्र राजेन्द्र यादव के बाएं कंधे पर तमंचे से हुई फायरिंग में गोली लगी है । सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी घोसी दिनेश दत्त मिश्र, थानाध्यक्ष कोपागंज विजय कुमार मौर्य भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गोली लगने से घायल 30 वर्षीय अभिषेक यादव को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि घायल तीन घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। उधर घटना के बाबत गोली लगने से घायल अभिषेक यादव के भाई अंचल यादव ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उधर कोपागंज थाने की पुलिस छह लोगों को हिरासत में लेकर घटना के बाबत पूछताछ में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष विजय कुमार मौर्य ने बताया कि घटना स्थल से पुलिस टीम ने एक तमंचे और कारतूस बरामद किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।