Four Arrested for Theft Near Kukuh Temple in Muhammadabad Gohana चोरी मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsFour Arrested for Theft Near Kukuh Temple in Muhammadabad Gohana

चोरी मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

Mau News - कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को कुकुहा मंदिर के पास चोरी के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया। इन युवकों ने 13 अप्रैल को ग्राम कमालपुर कोलौरा से ट्यूबवेल का पंखा चुराया था। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 19 April 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
चोरी मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की शाम कुकुहा मंदिर के समीप चोरी के आरोप में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर ट्यूबवेल का पंखा भी बरामद कर लिया। कोतवली लाकर चारों के विरुद्ध कार्रवाई की। उपनिरीक्षक सुरजीत सिंह गुरुवार की शाम क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस बीच मुखबिर की सूचना पर कुकुहा मंदिर के समीप पहुंचे। जहां चार युवक पुलिस को देख भागने लगे। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों को पकड़ लिया। भागने का कारण पूछने पर बताया कि ग्राम कमालपुर कोलौरा से खेत में बने ट्यूबवेल से विगत 13 अप्रैल की रात में पानी का पंखा चोरी किया था। जिसके डर से हम लोग भाग रहे थे। कड़ाई से पूछा तो बताया कि हम लोग पंखे को मन्दिर के पीछे झाड़ी में छुपाकर रखे हैं। जिसे पुलिस ने उक्त स्थान से बरामद कर लिया। पूछताछ में चारों चोरी के आरोपितों ने अपना नाम दीपक कुमार, भीम, सतीश और राम शिवम निवासी कमालपुर कोलोरा बताया। पुलिस ने चारों केा थाने लाकर कार्रवाई की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।