Husband Assaults Wife Over Dowry Demand in Gaura Village दहेज को लेकर पति की पिटाई से पत्नी जख्मी, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsHusband Assaults Wife Over Dowry Demand in Gaura Village

दहेज को लेकर पति की पिटाई से पत्नी जख्मी

गौरा गांव में दहेज की मांग को लेकर पति ने पत्नी रंभा देवी की बुरी तरह पिटाई की। महिला ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पुलिस ने पति राहुल पासवान,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 19 April 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
दहेज को लेकर पति की पिटाई से पत्नी जख्मी

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को शामपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव में दहेज की मांग को लेकर पति ने अपनी पत्नी को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जख्मी महिला ने मारपीट की सूचना शामपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही शामपुर पुलिस ने जख्मी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार गौरा गांव निवासी राहुल पासवान दहेज की मांग किया करता था। जिसको लेकर उसने अपनी पत्नी रंभा देवी की जमकर पिटाई कर दी। जिसमें उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

जख्मी रंभा देवी ने शामपुर पुलिस को अपने साथ हुई मारपीट की सूचना दी। सूचना पर शामपुर पुलिस गौरा गांव स्थित राहुल पासवान के घर पहुंचकर गंभीर रूप से जख्मी रंभा देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक अजीत कुमार ने जख्मी का इलाज किया गया। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गौरा गांव निवासी राहुल पासवान की पत्नी रंभा देवी ने अपने साथ में मारपीट मामले में अपने पति राहुल पासवान, सास, ससुर तथा ननद पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। वहीं आवेदन के आधार पर सभी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन के साथ आगे की कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।