Overflowing Drain Causes Health Hazards and Odor Issues on Meerut Road पालिका का नाला ओवर फ्लो होने से मेरठ रोड पर भरा दूषित पानी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsOverflowing Drain Causes Health Hazards and Odor Issues on Meerut Road

पालिका का नाला ओवर फ्लो होने से मेरठ रोड पर भरा दूषित पानी

Hapur News - मेरठ रोड पर नाला ओवर फ्लो होने के कारण दूषित पानी भरने से राहगीरों और आसपास के निवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नाजिम कालोनी के पास कूड़ा जमा होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। स्थानीय लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 19 April 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
पालिका का नाला ओवर फ्लो होने से मेरठ रोड पर भरा दूषित पानी

नाला ओवर फ्लो होने के कारण दूषित पानी मेरठ रोड पर भरने से राहगीरों को दिक्कत के साथ ही आसपास में रहने वालों को दुर्गंध की समस्या से पीडि़त होना पड़ रहा है। गढ़ मेरठ रोड पर नाजिम कालोनी के पास कूड़ा करकट अटने के कारण नगर पालिका परिषद का नाला ओवर फ्लो हो गया है, जिससे उसमें भरा दूषित पानी बाहर निकलकर गढ़ मेरठ रोड पर भर गया है। सडक़ से होकर आने जाने वालों को भारी दिक्कत झेलने के साथ ही आसपास में रहने वालों समेत दुकान करने वालों को भी दुर्गंध उठने से खुली हवा में सांस तक लेना चुनौती हो रही है। इदरीस खां, नुसरत अब्बासी, विनोद, राजपाल, राजू, अनिल का कहना है कि लगातार शिकायतों के बाद भी पालिका प्रशासन द्वारा सफाई का कार्य नहीं कराया जा सका है, जिसके कारण नाला ओवर फ्लो होने से दूषित पानी सडक़ पर भरने से राहगीरों को सफर करने में दिक्कत झेलने के साथ ही आसपास में रहने और कामकाज करने वालों को दुर्गंध से पीडि़त होने के साथ ही बीमारी फैलने का डर भी सता रहा है। चेयरमैन राकेश बजरंगी का कहना है कि इस संबंध में अविलंब पालिका टीम भेजकर जांच पड़ताल कराने के साथ ही जनहित से जुड़ी समस्या का पहली प्राथमिकता के आधार पर निपटारा भी कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।