Attack on Family in Munger Teen Assaulted Over Land Dispute जबरन खेत की जुताई, फिर घर घुस कर मारपीट के बाद हुए फरार, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsAttack on Family in Munger Teen Assaulted Over Land Dispute

जबरन खेत की जुताई, फिर घर घुस कर मारपीट के बाद हुए फरार

र निकले दिलीप के पुत्र 16 वर्षीय सुमित कुमार की गेट से बाहर खींच कर लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। घर के अंदर से परिवार की महिलाएं चिल्लाती रही

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 19 April 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
जबरन खेत की जुताई, फिर घर घुस कर मारपीट के बाद हुए फरार

मुंगेर, निज संवाददाता । कासिम बाजार थानान्तर्गत हेरूदियारा पोस्टआफिस के समीप शुक्रवार की सुबह लाठी डंडा से लैश अवधेश यादव सहित अन्य लोगों ने दिलीप कुमार के घर पर गाली गलौज करते हुए हमला बोल दिया। हो हल्ला सुन घर के बाहर निकले दिलीप के पुत्र 16 वर्षीय सुमित कुमार की गेट से बाहर खींच कर लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। घर के अंदर से परिवार की महिलाएं चिल्लाती रही लेकिन सुमित को बचाने को नहीं आया। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस पहुंची तो मारपीट करने वाले सभी लोग फरार हो गए। तत्पश्चात पुलिस द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिलीप कुमार ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले रिटायर्ड एएसआई अवधेश यादव ने उसकी जमीन पर जबरन जुताई कर ली। जिसका विरोध उसने गुरूवार की शाम किया था। इस बीच शुक्रवार की सुबह अवधेश यादव, संजय यादव सहित अन्य ने उसके घर पर हमला कर दिया। बताया कि अवधेश यादव उससे रंगदारी की डिमांड करता है। डिमांड नहीं पूरी होने पर आए दिन झूठा मुकदमा में फंसाने की धमकी भी देता है। कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि हेरूदियारा में मारपीट की सूचना मिली है। मामले की छानबीन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।