Sugar Mill Workers Protest for Unpaid Wages Threaten Office Lockdown दूसरे दिन भी जारी रहा चीनी मिल कर्मचारियों का धरना, आज होगी हेड ऑफिस में तालाबंदी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSugar Mill Workers Protest for Unpaid Wages Threaten Office Lockdown

दूसरे दिन भी जारी रहा चीनी मिल कर्मचारियों का धरना, आज होगी हेड ऑफिस में तालाबंदी

Hapur News - चीनी मिल के कर्मचारी रिटेनरशिप और ओवर टाइम का करीब डेढ़ करोड़ का बकाया न मिलने के कारण धरने पर बैठे हैं। धरना शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर भुगतान नहीं हुआ, तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 19 April 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
दूसरे दिन भी जारी रहा चीनी मिल कर्मचारियों का धरना, आज होगी हेड ऑफिस में तालाबंदी

अपनी ही कड़ी मेहनत मशक्कत की पगार लेने को धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो रहे चीनी मिल कर्मियों ने भुगतान न मिलने पर आज हेड ऑफिस में तालाबंदी करने की चेतावनी दी। रिटेनरशिप और ओवर टाइम से जुड़ा करीब डेढ़ करोड़ का भुगतान न मिलने से आर्थिक तंगी में घिरे चीनी मिल के कर्मचारियों को बेमियादी धरना शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। सुरेश चौधरी, मास्टर ताहिर, रतिराम भाटी, अमरजीत सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर बकाया चल रहे भुगतान की अदायगी नहीं हो पाती है, तो फिर विरोध में आज चीनी मिल के हेड ऑफिस में तालाबंदी कर सारा कामकाज ठप कर दिया जाएगा। कैश मोहम्मद, नासिर खां, सुरेंद्र सिंह, राजबहादुर, परवेज, जितेंद्र भड़ाना, सुनील, बलदेव, सतबीर सिंह ने आरोप लगाया कि लगातार वादे करता आ रहा मिल प्रबंधन अभी तक खरा नहीं उतर पाया है, जिसके कारण अपनी ही पगार न मिलने से डेढ़ सौ परमनेंट और साढ़े चार सौ सीजनल कर्मचारी आर्थिक तंगी में घिरे हुए हैं।

--मिल कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलकर भाकियू कार्यकर्ता करेंगे संघर्ष

सिंभावली चीनी मिल के करीब छह सौ कर्मचारी रिटेनरशिप और ओवर टाइम का भुगतान न मिलने के विरोध में धरने पर बैठे हुए हैं। जिन्हें समर्थन देते हुए भाकियू टिकैत ने कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन करने का संकल्प लिया। जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा द्वारा समर्थन की घोषणा किए जाने पर तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष माजिद चौधरी, जिला महासचिव केप्टन राजेश चौधरी, जिला संरक्षक पीके वर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य बिल्लू त्यागी, नगर अध्यक्ष जगबीर चौहान, बिजेंद्र प्रधान, तहसील महासचिव प्रदीप चौधरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मिल परिसर में पहुंचकर धरने में शामिल हुए, जिन्होंने मिल कर्मियों के साथ रहकर हरसंभव स्तर पर आंदोलन करने का भरोसा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।