BJP Youth Wing Protests Against Congress Over National Herald Case Burns Rahul Gandhi Effigy भाजयुमो ने कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsBJP Youth Wing Protests Against Congress Over National Herald Case Burns Rahul Gandhi Effigy

भाजयुमो ने कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन

Mau News - भाजपा युवा मोर्चा ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर तिराहे पर राहुल गांधी का पुतला जलाया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष हेमंत राय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 19 April 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
भाजयुमो ने कांग्रेस के खिलाफ किया प्रदर्शन

मऊ,संवाददाता। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष हेमंत राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर तिराहे पर राहुल गांधी का पुतला दहन किया। इस पुलिस से पुतला दहन को लेकर झड़प भी हुई। भाजयुमो जिलाध्यक्ष हेमंत राय ने कहा कि ईडी की चार्जशीट में सोनिया और राहुल गांधी का नाम आने से कांग्रेसी बौखला गए हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर यह मामला शुरू हुआ था। कांग्रेस पार्टी ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को 90 करोड़ रुपये का लोन दिया था। यंग इंडिया लिमिटेड ने इस कर्ज को मात्र 50 लाख रुपये में खरीद लिया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने गलत तरीके से एजेएल की 2000 करोड़ रुपये की संपत्ति हथियाई। ईडी की चार्जशीट में राहुल-सोनिया के अलावा सैम पित्रोदा समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नाम शामिल हैं। आगे कहा कि 15 नेशनल हेराल्ड घोटाला केवल आर्थिक अपराध नहीं, बल्कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है। जिस राहुल गांधी को खुद को युवाओं की आवाज़ बताने का शौक है, वो आज मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोपों में घिरे है। अब वक्त आ गया है कि जनता उन्हें आइना दिखाए।हम युवाओं का संकल्प है कि 'न खाएंगे, न खाने देंगे'। इस दौरान राघवेंद्र प्रताप सिंह, संजय राजभर, राघवेंद्र प्रताप बघेल, पवन कुमार, परिवर्तन, विजय कुमार, मुलायम, सुधांशु सिंह, सोनू सिंह, आकाश गुप्ता, शाल्वर्त राय सहित अन्य शामिल रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।