Water Scarcity in Heat Public Coolers Fail to Provide Relief तीर्थनगरी में वाटर कूलर बने शोपीस, गर्मी से प्यासे राहगीर, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsWater Scarcity in Heat Public Coolers Fail to Provide Relief

तीर्थनगरी में वाटर कूलर बने शोपीस, गर्मी से प्यासे राहगीर

Hapur News - गर्मी के तीव्र प्रभाव से व्यापारियों और राहगीरों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। पालिका क्षेत्र में लगे वाटर कूलर ठंडा पानी नहीं दे रहे हैं, जिसके कारण लोग हैंडपंपों का सहारा लेने को मजबूर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 19 April 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
तीर्थनगरी में वाटर कूलर बने शोपीस, गर्मी से प्यासे राहगीर

शुरुआती दौर में ही गर्मी के तेवर तल्ख होने से व्यापारियों समेत राहगीरों को ठंडे पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है, क्योंकि पालिका क्षेत्र में लगे हुए वाटर कूलर महज शोपीस बने होने से उनका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी के चलते राहगीरों को हैंडपंपों के पानी से ही प्यास बुझाने को मजबूर होना पड़ रहा है। सीन 1

तहसील गेट के पास लगे वाटर कूलर की हालत बेहद खस्ता हो रही है। जहां जरूरी कामकाज से आने वालों को प्यास बुझाने के लिए इधर उधर धक्के खाते हुए हैंडपंपों का सहारा लेना मजबूरी हो रही है। गर्मी के तेवर तल्ख होने के बाद भी राहगीरों समेत तहसील में आने वालों को शुद्ध और ठंडा पानी मुहैया नहीं हो पा रहा है।

सीन 2

रोडवेज बस डिपो के मैन गेट पर लगा वाटर कूलर भी पानी की कमी का शिकार चल रहा है, क्योंकि उससे निकल रहा पानी ठंडा होने की बजाए काफी गरम रहता है। बस अड्डे से होकर हजारों यात्री इधर उधर आने जाने के साथ ही आसपास में फल सब्जी की ठेली लगाने वालों समेत हजारों राहगीरों का भी आवागमन होता है, जिन्हें ठंडा पानी न मिलने से गर्मी के मौसम में दिक्कत झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है।

सीन 3

गढ़ चौपला के अति व्यस्तम मुख्य चौराहे पर अंबेडकर पार्क और घंटाघर के पास भी लोग ठंडा पानी पीने को तरस रहे हैं। यहां लगे दोनों वाटर कूलर भी तकनीकी गड़बड़ी के कारण ठंडे की बजाए गर्म पानी दे रहे हंै। आसपास में रहने वालों के साथ ही पार्क के पास से होकर आने जाने वालों को प्यास बुझाने के लिए इधर उधर धक्के खाने पड़ रहे हैं।

सीन 4

ब्रजघाट गंगानगरी में हाईवे किनारे बड़ी पार्किंग के बाहर राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम द्वारा लगवाया वाटर कूलर काफी अरसे बंद पड़ा हुआ है, जिससे गंगा भक्तों को भारी दिक्कत झेलते हुए पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकना मजबूरी हो रही है।

सीन 5

मुक्ति धाम ब्रजघाट की अमृत परिसर धर्मशाला के बाहर पालिका द्वारा लगवाया हुआ वाटर कूलर भी महज शोपीस बना हुआ है, जिससे आसपास के दुकान और स्थानीय लोगों समेत विभिन्न प्रांतों से अनुष्ठान करने आने वाले गंगा भक्तों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।

इनकी सुनिए::::::

ईओ मुक्ता सिंह का कहना है कि इस संबंध में पालिका स्तर से जांच कराकर वाटर कूलरों की व्यवस्था को पूरी तरह चाक चौबंद कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।