Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsInspection of Bhoomi Daan Yagya Office in Lakhisarai Document Scanning and Videography Initiated
भूदान यज्ञ कार्यालय का निरीक्षण.
लखीसराय में श्रम कार्यालय के पीछे भूदान यज्ञ कार्यालय का निरीक्षण मिथलेश मश्रि द्वारा किया गया। मुंगेर से आए कागजातों की वीडियोग्राफी कराई गई। डीसीएलआर सीटू शर्मा के कार्यालय का प्रभार संभालने के बाद...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 18 April 2025 02:55 AM

लखीसराय। समाहरणालय स्थित श्रम कार्यालय के पीछे भूदान यज्ञ कार्यालय का निरीक्षण मिथलेश मश्रि द्वारा किया गया। जिसमें कार्यालय में रखे मुंगेर से आए कागजात और सामानों की वीडियोग्राफी कराई गई। यह कार्रवाई डीसीएलआर सीटू शर्मा को कार्यालय का प्रभार दिए जाने के बाद की गई है, जन्हिोंने कार्यालय की कवायद शुरू की है। सभी कागजात की प्रतिलिपि तैयार की जा रही हैे। कागजातों की स्कैनिंग की हो रही है। भूदान आंदोलन की कमियों और आलोचनाओं के बावजूद, यह आंदोलन ग्रामीण विकास और सामाजिक परिवर्तन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।