नशे में धुत बाइक सवार खाईं में गिरा, गई जान
Pratapgarh-kunda News - वैशपुर में नशे में धुत एक युवक अपनी बाइक के साथ खाईं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। 32 वर्षीय संजय तिवारी ने गुरुवार को पत्नी की पिटाई की थी और उसके बाद ननिहाल चला गया। शुक्रवार सुबह उसकी लाश...

वैशपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नशे में धुत युवक बाइक समेत खाईं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। शुक्रवार सुबह उसका मानधाता-जेठवारा मार्ग पर आरडीआरपीएस डिग्री कॉलेज के पास मोड़ पर खाई में उसका शव पाया गया। परिजनों और पुलिस के मुताबिक गुरुवार को उसने पत्नी की पिटाई की थी। उसके बाद ननिहाल चला गया था।
मानधाता के बहरिया गांव निवासी प्रेमचंद तिवारी मध्य प्रदेश के सागर जेल में तैनात हैं। वह पत्नी के साथ वहीं रहते हैं। 32 वर्षीय बेटा संजय तिवारी भी उनके ही साथ रहता था। जबकि संजय की पत्नी 1 बेटे और दो बेटियों के साथ घर रहती है। संजय सप्ताहभर पहले घर आया था। गुरुवार को पत्नी की पिटाई करने के बाद घर से चला गया। उसकी पत्नी ने अपने भाई को बुलाया और उसके साथ थाने पहुंचकर पति के खिलाफ तहरीर दी। एसआई हेमंत उसके घर भी गए लेकिन वह नहीं मिला। वह दिन में अपने मामा के घर मानधाता चला गया। वहां से शाम को घर जाने की बात कहकर निकला लेकिन पहुंचा नहीं। शुक्रवार सुबह मानधाता-जेठवारा मार्ग पर आरडीआरपीएस डिग्री कॉलेज के पास मोड़ पर खाई में उसका शव पाया गया। बाइक टूटी थी और सिर से खून बहा था। जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर प्रभारी एसओ सुधीर पांडेय भी मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि शाम को मामा के घर से लौटते समय सराय हरिनारायण में रुककर उसने शराब पी थी। बाद में और शराब मांगी तो उसे अकेले देख दुकानदार ने ही इनकार कर दिया। संजय भी वहां अपने घरवालों का मोबाइल नंबर नोट कराया। बोला कहीं गिर जाएगा तो उस पर खबर दे देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।