Three-Day Seminar on Latest Trends in Engineering and Technology at Institute of Technology Kotiyalsain छात्रों को नई तकनीकें बताईं, Chamoli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChamoli NewsThree-Day Seminar on Latest Trends in Engineering and Technology at Institute of Technology Kotiyalsain

छात्रों को नई तकनीकें बताईं

इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोठियालसैंण में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी पर तीन दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार का उद्घाटन वर्चुअल रूप से कुलपति प्रो. ओंकार सिंह ने किया। कार्यक्रम में छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चमोलीFri, 18 April 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों को नई तकनीकें बताईं

इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कोठियालसैंण में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में नवीनतम रुझनों पर तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में छात्रों को नवीनतम तकनीकी रुझानों से परिचित करवाकर उन्हें व्यावसायिक रूप से सशक्त बनाना था। कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. ओंकार सिंह द्वारा वर्चुअली किया गया। संस्थान के निदेशक प्रो. अमित अग्रवाल ने सभी विशेषज्ञों, प्रतिभागियों और अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। सेमिनार के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, कंक्रीट तकनीक व हाईवे निर्माण, सॉलिडवर्क्स एवं आर्किटेक्चर डिजाइन, तार्किक निर्माण एवं समालोचनात्मक चिंतन के बारे में बताया गया। चेयरमैन एनके यादव एवं निदेशक डॉ. प्रशांत अग्रवाल ने संस्थान के विभिन्न विभागों एवं प्रयोगशालाओं का भ्रमण कार्यक्रम समन्वयक मोनिका बर्त्वाल, संस्थान निदेशक प्रो. अमित अग्रवाल तथा सभी विभागों के अध्यक्षों की उपस्थिति में किया और संस्थान की अत्याधुनिक अधोसंरचना एवं सुविधाओं की प्रशंसा कहा कि इंजीनियरिंग की वास्तविक शक्ति निरंतर सीखने, प्रयोग करने और नवाचार में निहित है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए निदेशक प्रो. अमित अग्रवाल, समन्वयक मोनिका बर्त्वाल, विभागाध्यक्षगण एवं आयोजन समिति की पूरी टीम को बधाई दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।