उत्तरी हरिद्वार और ज्वालापुर के वार्डों का निरीक्षण, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
हरिद्वार, संवाददाता। उत्तरी हरिद्वार और ज्वालापुर के वार्डों का निरीक्षण, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश उत्तरी हरिद्वार और ज्वालापुर के वार्डो

हरिद्वार, संवाददाता। नगर आयुक्त नंदन कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल और ऋषभ उनियाल ने उत्तरी हरिद्वार और ज्वालापुर वार्ड क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कूड़ा उठाने वाली कंपनी को सफाई व्यवस्था में खामी को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने शहर की सफाई व्यवस्था को पूरी तरह पटरी पर लाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। नगर आयुक्त ने दो सहायक नगर आयुक्तों से कहा है कि वह रोजाना सुबह वार्डों का निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करें। इसी क्रम में शुक्रवार को सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल ने उत्तरी हरिद्वार और सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल ने ज्वालापुर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।