Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDevotees Relieved with Refreshing Sharbat at Shakti Peeth Karda Dham
कड़ाधाम में भक्तों को बांटा शरबत
Kausambi News - शक्तिपीठ कड़ा धाम में मां शीतला के दर्शन करने आए भक्तों को प्रबंध समिति ने शरबत बांटा। गर्मी से परेशान श्रद्धालुओं को राहत मिली। मुंडन एवं दर्शन की खास तिथि के कारण धाम में भीड़ बढ़ गई थी। मंदिर प्रबंध...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 18 April 2025 04:25 PM
शक्तिपीठ कड़ा धाम में मां शीतला का दर्शन करने आए भक्तों को प्रबंध समिति द्वारा शरबत बांटा गया। गर्मी में शरबत पीकर भक्तों ने राहत की सांस ली। मुंडन एवं दर्शन की खास तिथि होने के कारण धाम क्षेत्र में शुक्रवार को भीड़ बढ़ गई थी। गर्मी से भक्त परेशान थे। श्रद्धालुओं की परेशानी को देख मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष आत्म प्रकाश पंडा एवं महामंत्री जुगेस पंडा ने सहित समिति के सदस्यों ने भक्तों को शरबत पिलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।