Protest in Rural Areas Over Unresolved Issues Demands for Road Repairs and Water Supply ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsProtest in Rural Areas Over Unresolved Issues Demands for Road Repairs and Water Supply

ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप

ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं का समाधान न होने पर लोग धरने पर बैठे रहे। उन्होंने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। गांधी पार्क में प्रदर्शन के दौरान सड़क और पेयजल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 18 April 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप

ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का निदान नहीं होने पर शुक्रवार को भी लोग धरने पर डटे रहे। लोगों ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। जल्द निदान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। शुक्रवार को भी चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि ग्राम पंचायत खूंट, धामस, चाण, सेनार व रौन डाल को अल्मोड़ा से जोड़ने वाली सड़क की हालत बदहाल बनी हुई है। जीआईसी खूंट में पानी आपूर्ति नहीं होने से बच्चों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है, लेकिन लंबे समय से मांग के बावजूद प्रशासन की ओर से इसपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। लोगों ने सड़क पर डामरीकरण, कोसीन नदी पर पुल बनाने, जीआईसी खूंट में पेयजल की व्यवस्था आदि की मांग की। कहा कि जब तक समस्याओं का निदान नहीं होगा वह धरने पर डटे रहेंगे। यहां भुवन कठायत, राष्ट्रनीति संगठन के अध्यक्ष विनोद तिवारी, गिरीश नाथ गोस्वामी, पूरन सिंह बोरा, नंदन सिंह बिष्ट, दीपक सिंह, निखिल सिंह, मदन सिंह बिष्ट, जोगा सिंह कनवाल, मनोज सिंह कनवाल, गोविंद प्रसाद आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।