Fighter planes will show their skills on JP Ganga Path in Patna Air Force air show on Shaurya Diwas पटना के जेपी गंगा पथ पर लड़ाकू विमान दिखाएंगे करतब, शौर्य दिवस पर वायुसेना का एयर शो, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Fighter planes will show their skills on JP Ganga Path in Patna Air Force air show on Shaurya Diwas

पटना के जेपी गंगा पथ पर लड़ाकू विमान दिखाएंगे करतब, शौर्य दिवस पर वायुसेना का एयर शो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जेपी गंगा पथ के पास आयोजित होने वाले एयर शो कार्यक्रम की तैयारियों का भी जायजा लिया। एयर शो कार्यक्रम को देखने के लिए सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ पर बैठने की व्यवस्था की जा रही है। इस कार्यक्रम में वायुसेना के 9 लड़ाकू विमान शामिल होंगे।

sandeep हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, पटनाFri, 18 April 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on
पटना के जेपी गंगा पथ पर लड़ाकू विमान दिखाएंगे करतब, शौर्य दिवस पर वायुसेना का एयर शो

पटना में पहली बार 22 और 23 अप्रैल को लोगों को शानदार एयर शो देखने को मिलेगा। इस दौरान नौ लड़ाकू विमानों के शौर्य का प्रदर्शन होगा। जेपी गंगा पथ पर होनेवाला यह एयर शो लगभग एक घंटे का होगा। इसका फुल ड्रेस रिहर्सल 22 अप्रैल को किया जाएगा। वायु सेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम इसके लिए 21 अप्रैल को पटना पहुंचेगी। दूसरी तरफ प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ अंडरपास से पूरब की तरफ सभ्यता द्वार के नजदीक गंगा नदी के किनारे कार्यक्रम स्थल चिह्नित किया गया है।

साथ ही भीड़- प्रबंधन, प्रोटोकॉल तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से तीव्रगति से कार्य किया जा रहा है। वहीं शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जेपी गंगा पथ के पास आयोजित होने वाले एयर शो कार्यक्रम की तैयारियों का भी जायजा लिया। एयर शो कार्यक्रम को देखने के लिए सभ्यता द्वार के सामने जेपी गंगा पथ पर बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

इससे पहले जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने गुरुवार को पटना जिला में भारतीय वायु सेना के सूर्य किरण एरोबैटिक शो की प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने कहा कि हम सभी बिहारवासियों के लिए अत्यंत गर्व की बात है, कि पटना जिला में पहली बार भारतीय वायु सेना की प्रतिष्ठित सूर्य किरण एरोबैटिक टीम द्वारा एक भव्य शो का आयोजन किया जाएगा। 23 अप्रैल शौर्य दिवस के दिन 9 हॉक—132 जेट विमान के द्वारा पटना के आकाश में करतबों का प्रदर्शन किया जाएगा। हम सब के लिए यह एक अविस्मरणीय क्षण होगा।

ये भी पढ़ें:महिलाओं को काम गिनाएंगे नीतीश, आज से दो महीने तक महिला संवाद
ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार को नसीहत ना दें ममता बनर्जी, बंगाल सीएम को जदयू ने क्यों दी सलाह?

इसके लिए जिला प्रशासन, पटना द्वारा तेजी से सारी प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। यह एक राजकीय आयोजन है। जिलाधिकारी की ओर से जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, भारतीय वायु सेना तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ नियमित तौर पर समन्वय स्थापित रखने का निर्देश दिया गया है।

उन्होने कहा कि यह आयोजन विद्यालयों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रूप से समर्पित है ताकि युवाओं में भारतीय वायु सेना के प्रति रुचि, गर्व एवं कॅरियर के अवसरों की जानकारी प्राप्त हो। विद्यार्थियों को भारतीय वायु सेवा की कार्यशैली, अनुशासन एवं सामरिक क्षमताओं का सीधा अनुभव मिलेगा।

ये भी पढ़ें:हम साथ नहीं रहते तो 2020 में नीतीश सरकार नहीं बनती, अब तेजस्वी सीएम बनेंगे: सहनी

राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन, पटना द्वारा सभी प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। उप विकास आयुक्त, पटना की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांग क्रियाशील है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के छात्र—छात्राओं के बीच शो के आयोजन के बारे में वृहद प्रचार—प्रसार करने का निर्देश दिया गया है ताकि वे इसका आनंद एवं लाभ उठा सकें।