मारपीट में आरोपी पत्नी गिरफ्तार, पति फरार
रामगढ़ चौक में तेतरहाट थाने की पुलिस ने मारपीट के मामले में पत्नी शारदा देवी को गिरफ्तार किया। विवाद के दौरान दासो चौधरी पति भागने में सफल रहा। थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि राजकुमार...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 18 April 2025 02:56 AM

रामगढ़ चौक। तेतरहाट थाने की पुलिस ने मारपीट के आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पति घर से भागने में सफल रहा। थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि रायडीह गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिस दौरान एक पक्ष राजकुमार चौधरी ने रायडीह गांव निवासी दासो चौधरी और उसकी धर्मपत्नी को अभियुक्त बनाया था। एसआई सूर्य नारायण यादव ने गुरुवार को शारदा देवी को गिरफ्तार कर लिया है। घर से दासो चौधरी भागने में सफल रहा। जिसका गिरफ्तारी भी जल्द ही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।