यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 476 ई-रिक्शा पर कार्रवाई
Ghazipur News - गाजीपुर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान 116 ई-रिक्शा सीज किए गए और 360 चालान किए गए। कुल 476 ई-रिक्शा पर कार्रवाई की गई, जिनमें से कई में...

गाजीपुर। जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ गुरुवार को अभियान चला कर बड़ी कार्रवाई की गई है। इस दौरान 116 ई-रिक्शा को सीज और 360 ई-रिक्शा चालान किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद व क्षेत्राधिकार यातायात शेखर सेंगर के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान में कुल 476 ई-रिक्शा पर कार्रवाई की गई। इन वाहनों पर या तो नंबर प्लेट नहीं था या फिर चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। शहर के लंका, विश्वेश्वरगंज, रौजा सहित लंका चूंगी पर अभियान चलाया गया। अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद, क्षेत्राधिकार यातायात शेखर सेंगर, यातायात प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी सहित यातायात के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।