खाद के बोरों में घटतौली से जुड़े मामले की डीएम के आदेश पर हुई जांच
Hapur News - साधन सहकारी समिति में खाद की घटतौली की शिकायत पर डीएम प्रेरणा शर्मा ने जांच समिति का गठन किया। तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बक्सर समिति में डीएपी के बोरों की जांच की। भाकियू नेताओं ने घटतौली के खिलाफ...

साधन सहकारी समिति में खाद के बोरों में घटतौली होने के संगीन मामले को लेकर डीएम द्वारा गठित समिति ने जांच पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट भेजी। सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर की साधन सहकारी समिति में घटतौली की शिकायत पर भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन ने डीएपी के कई बोरों की तौल कराई थी, जिनमें तीन से लेकर चार किलो तक खाद मिलने पर भाकियू नेताओं ने जमकर हंगामा किया था। भाकियू नेताओं ने बक्सर समिति से खाद खरीदने वाले किसानों को घटतौली से जुड़ा पैसा वापस दिलाने की मांग उठाने के साथ ही जिला प्रशासन से जांच और कार्रवाई की गुहार भी लगाई थी। शिकायत के आधार पर डीएम प्रेरणा शर्मा द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया था, जिसके अनुपालन में तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह गुरुवार को समिति परिसर में पहुंचे। जिन्होंने बड़ी बारीकी के साथ काफी देर तक डीएपी के बोरों की जांच करते हुए उनकी तौल भी कराई। तहसीलदार ने बताया कि साधन सहकारी समिति बक्सर में पहुंचकर डीएपी के बोरों समेत उनके वजन की जांच पड़ताल करने के बाद संबंधित रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेज दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।