Investigation into Fertilizer Weight Fraud at Buxar Cooperative Society खाद के बोरों में घटतौली से जुड़े मामले की डीएम के आदेश पर हुई जांच, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsInvestigation into Fertilizer Weight Fraud at Buxar Cooperative Society

खाद के बोरों में घटतौली से जुड़े मामले की डीएम के आदेश पर हुई जांच

Hapur News - साधन सहकारी समिति में खाद की घटतौली की शिकायत पर डीएम प्रेरणा शर्मा ने जांच समिति का गठन किया। तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बक्सर समिति में डीएपी के बोरों की जांच की। भाकियू नेताओं ने घटतौली के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 18 April 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
खाद के बोरों में घटतौली से जुड़े मामले की डीएम के आदेश पर हुई जांच

साधन सहकारी समिति में खाद के बोरों में घटतौली होने के संगीन मामले को लेकर डीएम द्वारा गठित समिति ने जांच पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट भेजी। सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर की साधन सहकारी समिति में घटतौली की शिकायत पर भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष पवन ने डीएपी के कई बोरों की तौल कराई थी, जिनमें तीन से लेकर चार किलो तक खाद मिलने पर भाकियू नेताओं ने जमकर हंगामा किया था। भाकियू नेताओं ने बक्सर समिति से खाद खरीदने वाले किसानों को घटतौली से जुड़ा पैसा वापस दिलाने की मांग उठाने के साथ ही जिला प्रशासन से जांच और कार्रवाई की गुहार भी लगाई थी। शिकायत के आधार पर डीएम प्रेरणा शर्मा द्वारा जांच कमेटी का गठन किया गया था, जिसके अनुपालन में तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह गुरुवार को समिति परिसर में पहुंचे। जिन्होंने बड़ी बारीकी के साथ काफी देर तक डीएपी के बोरों की जांच करते हुए उनकी तौल भी कराई। तहसीलदार ने बताया कि साधन सहकारी समिति बक्सर में पहुंचकर डीएपी के बोरों समेत उनके वजन की जांच पड़ताल करने के बाद संबंधित रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को भेज दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।