बुजुर्ग का शव बरामद, पहचान में जुटी पुलिस
बुधवार की देर शाम बहादुरगंज में नसीमगंज चौक के पास एक लावारिस बुजुर्ग अचेतावस्था में पाया गया। ग्रामीणों ने 112 नंबर पर कॉल की। चिकित्सकों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने पर मृत घोषित कर दिया।...

बहादुरगंज, निज संवाददाता। बुधवार की देर शाम बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नसीमगंज चौक के पास दुकान के गलियारे में एक लावारिस बुजुर्ग की अचेतावस्था में पड़े रहने की सूचना ग्रामीणों द्वारा 112 नंबर पर कॉल कर दी गई। सूचना पर पहुंची टीम अचेतावस्था में पड़े लगभग 65 वर्षीय बुजुर्ग को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज लाया गया जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के अनुसार डायल 112 पर नसीमगंज चौक के पास मुश्ताक आलम के दुकान के गलियारे में अचेतावस्था में एक बुजुर्ग के पड़े रहने की सूचना मिली थी। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर अचेतावस्था में पड़े लावारिस बुजुर्ग को उठाकर इलाज हेतु बहादुरगंज लाया गया। जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। लावारिस बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अगले 72 घंटे तक सुरक्षित रखने की व्यवस्था कर पुलिस लावारिस बुजुर्ग के शव की शिनाख्त करने में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।