बोकारो जिले में लोहा और कोयले की तस्करी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए : एसपी
आर्थिक, संगठित व साइबर अपराध को रोकने का एसपी ने थानेदारों को टास्क दियाबोकारो जिले में लोहा और कोयले की तस्करी पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाए-एसपीबोकार

एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने गुरुवार को कार्यालय सभागार में मासिक अपराध समीक्षा के दौरान आर्थिक अपराध जैसे लोहा कोयला अवैध बालू व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने की रणनीति बनाकर थानेदारों को तैयार रणनीति को अमलीजामा पहनाने का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में एसपी के साथ बेरमो सीडीपीओ बीएन सिंह, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, हेडक्वार्टर डीएसपी अनिमेष गुप्ता समेत तमाम थानेदार व ओपी प्रभारी मौजूद थे। एसपी ने कहा कि हर हाल में अपराधी व अपराध पर नियंत्रण की दिशा में काम करें। इसे अपना लक्ष्य बना ले। अगर ऐसा नहीं कर सकते हैं तो पुलिस ड्यूटी का कोई महत्व नहीं। क्योंकि झारखंड पुलिस का स्लोगन भी सेवा ही लक्ष्य है। आर्थिक अपराध को रोकने की दिशा में किसी थाना व ओपी प्रभारी की ओर से शिथिलता बरती गई, तो निश्चित तौर पर वो कारवाई के भागीदार होंगे।
लंबित संगीन मामलों पर फोकस
एसपी ने लंबित कांडों का जल्द अनुसंधान कर निष्पादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड में कई ऐसे संगीन मामले हैं, जो जिसमें पीड़ित पक्ष लंबे अंतराल के बावजूद भी न्याय की वाट जोह रही है, उन मामलों को निष्पादित कर अपराधियों को जल्द से जल्द अदालत के समक्ष प्रस्तुत करें। पासपोर्ट सेवा के तहत आनेवाले वैरिफिकेशन को लंबित नहीं रखे। लंबित वारंट व कुर्की का निष्पादन भी जल्द करें।
सक्षम बनेगा साइबर थाना
एसपी ने कहा कि जिला बल में कई इंस्पेक्टर का आगमन साइबर थाना को सक्षम बनाने का रास्ता आसान कर दिया है। थानेदारों के कार्यशैली, आम नागरिक से संबंध संवाद व अपराध नियंत्रण की क्षमता का समीक्षा कर स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसी समीक्षा में साइबर थाने में भी सभी संवर्ग के पुलिसकर्मियो की पोस्टिंग कर थाने की क्षमता बढ़ाई जाएगी। ताकि साइबर जैसे वैश्विक अपराध के प्रति लोगों को जागरूकता अभियान से जोड़ते हुए अपराध पर नियंत्रण किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।