जिले से हजयात्रा पर जाने वाले हाजियों को दिया गया प्रशिक्षण
अररिया, निज संवाददाता जिले से इस वर्ष 2025 में हज यात्रा पर जाने वाले

अररिया, निज संवाददाता जिले से इस वर्ष 2025 में हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों को एक दिन का प्रशिक्षण दिया गया।बिहार स्टेट हज कमेटी पटना के सौजन्य से गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित मदरसा तजवीदुल कुरान मीर नगर में आयोजित ट्रेनिंग में हज यात्रा से जुड़ी अहम जानकारियां दी गयी।प्रशिक्षण की सदारत मदरसा दारुल उलूम रहमानी जीरो माइल के सरपरस्त नाजिम मुफ्ती अलीम उद्दीन मुजाहिरी ने की।जबकि मौलाना तारिक बीन शाकिब की कयादत में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।प्रशिक्षण में बिहार राज्य हज कमेटी पटना से तशरीफ लाए मौलाना मुफ्ती ओबेदुल्लाह कासमी मुख्य रूप से शामिल थे। वही स्थानीय प्रशिक्षक के रूप में मुफ्ती इनामुल बारी कासमी, मास्टर अरशद अनवर अलिफ़,हाजी सरवर आलम, मौलाना मोसव्वीर आलम नदवी चतुर्वेदी,कारी नियाज़ अहमद कासमी शामिल हुए।प्रशिक्षण में मुख्य रूप से हज के दौरान मक्का और मदीना शरीफ में किए जाने वाले अहम अरकान के बारे में विस्तार से बताया गया।चालीस दिन के हज यात्रा में कौन-कौन से अरकान कहां- कहां करना है उसकी सैद्धांतिक और प्रायोगिक जानकारी दी गयी।इसके साथ ही हज के दौरान अधिक से अधिक दुआ मांगने की बात कही गयी। मदरसा तजवीदुल कुरान मीर नगर अररिया के सरपरस्त और नाजिम कारी नियाज़ अहमद कासमी ने बताया कि इस वर्ष अररिया जिला से कुल 136 हाजी हज के लिए रवाना होंगे।हज पर जाने वाले यात्रियों की रवानगी कोलकाता,दिल्ली के अलावा मुंबई से होगी। हज यात्रियों में महिलाएं भी शामिल हैं।इस वर्ष हज पर जाने वालों का ये पहला प्रशिक्षण है।इसके बाद भी कई अन्य तंजिमों द्वारा यात्रियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।