Bihar Special Land Survey Progress Review Over 49 000 Pending Forms Identified विशेष सर्वेक्षण कार्य में लाएं तेजी: डीएम, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsBihar Special Land Survey Progress Review Over 49 000 Pending Forms Identified

विशेष सर्वेक्षण कार्य में लाएं तेजी: डीएम

-फोटो :61 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। महानंदा सभागार में बिहार विशेष भू-सर्वेक्षण की प्रगति की समीक्षा हेतु भू-सर्वेक्षण के सभी कर्मियों के सा

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 18 April 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
विशेष सर्वेक्षण कार्य में लाएं तेजी: डीएम

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। महानंदा सभागार में बिहार विशेष भू-सर्वेक्षण की प्रगति की समीक्षा के लिए भू-सर्वेक्षण के सभी कर्मियों के साथ बैठक की गई। अध्यक्षता पूर्णिया के डीएम कुंदन कुमार कर रहे थे। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में ऑफलाइन के माध्यम से कुल 154863 प्रपत्र 2 प्राप्त हुआ है जिसमें से 105369 प्रपत्र 2 की ऑनलाइन इंट्री कर दी गई है जबकि 49494 प्रपत्र 2 अभी भी लंबित पाया गया। लंबित प्रपत्र 2 में सबसे ज्यादा अमौर में 8559 तथा वैसा अंचल में 8410 प्रपत्र 2 लंबित पाया गया। डीएम ने असंतोष व्यक्त करते हुए सभी शिविर प्रभारियों को प्रपत्र 2 एवं प्रपत्र 5 को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। ऑनलाइन इंट्री के लिए सर्वेक्षण शिविर प्रभारी को कैम्प-मोड में अपलोड करने के लिए एक महीने का अल्टीमेटम दिया। एक सप्ताह के अंदर यदि काम नहीं हुआ तो उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। उनकी सेवा समाप्ति के लिए अचूक रूप से विभाग को प्रतिवेदित किया जाएगा। अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। समीक्षा के क्रम में प्रथम चरण के बनमनखी अंचल के कुल 04 (चारों शिविरों) में कुल राजस्व ग्राम-87, जिसमें किस्तवार पूर्ण 87 ग्राम खानापुरी पूर्ण-82 ग्राम, आई पीएम वितरण 67 गांव, प्रपत्र-12 पूर्ण-63 गांव, प्रपत्र 18-53 गांव, प्रपत्र-18 (क)-50 गांव, प्रपत्र 19-50 गांव, प्रपत्र-20-02 गांव तथा शेष 09 गांव प्रक्रियाधीन पाए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा इसे त्वरित गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश

बैठक में डीएम कुंदन कुमार ने आफताब आलम( विशेष सर्वेक्षण अमीन बैसा) तथा सचिन श्रीवास्तव(विशेष सर्वेक्षण अमीन धमदाहा) का कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर वेतन बन्द करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। इसी प्रकार विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी जलालगढ़ से प्रपत्र-2 की धीमी प्रविष्टि हेतु स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। यह भी कहा गया कि कोई भी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। इस हेतु औचक निरीक्षण करने का निर्देश अपर समाहर्ता पूर्णिया को दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।