Threat to Forest Officer SK Singh Legal Action Against Two Youths in Lakshmipur एसडीओ को धमकी देने के आरोप में दो युवकों पर मुकदमा, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsThreat to Forest Officer SK Singh Legal Action Against Two Youths in Lakshmipur

एसडीओ को धमकी देने के आरोप में दो युवकों पर मुकदमा

Maharajganj News - लक्ष्मीपुर में उप प्रभागीय वनाधिकारी एसके सिंह को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एसडीओ की तहरीर पर की गई है। घटना के बाद वन विभाग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 18 April 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
एसडीओ को धमकी देने के आरोप में दो युवकों पर मुकदमा

लक्ष्मीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज अंतर्गत ड्यूटी पर तैनात उप प्रभागीय वनाधिकारी (एसडीओ) एसके सिंह को जान से मारने की धमकी के आरोप में गुरूवार को पुरन्दरपुर थाने में दो आरोपित युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई एसडीओ की तहरीर पर हुई है। इस घटना से वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में आक्रोश है।

उप प्रभागीय वनाधिकारी एसके सिंह ने बताया कि मंगलवार को वह क्षेत्रीय निरीक्षण के बाद अपने सरकारी वाहन से कार्यालय एकमा लक्ष्मीपुर लौट रहे थे। तिनकोनिया जंगल के समीप दो संदिग्ध युवक उन्हें दिखाई दिए। पूछताछ पर दोनों ने बदसलूकी किया। जान से मारने की धमकी देने लगे।

आरोपियों ने बीच सड़क पर वाहन का रास्ता रोक हमला का प्रयास किया। पुरन्दरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि एसडीओ एसके सिंह की तहरीर के आधार पर रघुवीर वर्मा निवासी एकमा और संतलाल यादव निवासी जंगल गुलहरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।